Haryana Weather: जगाधरी में मूसलधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, जलभराव बना आफत
जगाधरी, 25 जून (अरविंद शर्मा/हप्र)
Haryana Weather: जगाधरी और आसपास के क्षेत्रों में बुधवार सुबह करीब 4 बजे से हो रही मूसलधार बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है। तेज बारिश के चलते शहर के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई है, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
रेलवे बाजार, रामलीला भवन रोड, श्मशान घाट रोड, एसडी स्कूल रोड, सिविल लाइंस, सेक्टर 17 आदि क्षेत्रों में सड़कों पर पानी भर गया है। जलभराव के कारण कई वाहन सड़कों पर फंसे नजर आए। इसके साथ ही नगर निगम की तैयारियों की पोल भी खुल गई है, क्योंकि नालों की समय पर सफाई नहीं होने से गंदा पानी दुकानों और घरों तक पहुंच गया।
किसानों को भी नुकसान
कई ग्रामीण इलाकों में किसानों की फसलें भी प्रभावित हुई हैं। यमुना किनारे बसे गांवों के किसानों ने बताया कि भारी बारिश से पॉपुलर की फसल को नुकसान पहुंचा है। गांव मेहरमाजरा के पास सोम नदी में जलस्तर बढ़ने से भूमि कटाव तेज हो गया है, जिससे खेती योग्य भूमि को नुकसान हो रहा है।
प्रतापनगर में सबसे अधिक 100 मिमी बारिश दर्ज की गई है। इसके अलावा छछरौली में 72 मिमी, बिलासपुर में 80 मिमी और जगाधरी में 58 मिमी बारिश हुई है।
जनता में आक्रोश
स्थानीय निवासी राजेश कुमार, सचिन कश्यप, विष्णु गोयल, आशीष कुमार आदि ने नगर निगम पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि नालों की सफाई के बाद निकले कचरे को नहीं उठाया गया, जिससे पानी की निकासी अवरुद्ध हो गई।