ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Haryana: हरियाणा में पहली बालिका पंचायत के गठन को लेकर बरसीन गांव में मतदान, लड़कियों में उत्साह

मदन लाल गर्ग/हप्र, फतेहाबाद, 22 अप्रैल Haryana News: हरियाणा के फतेहाबाद जिले के गांव बरसीन में प्रदेश की पहली बालिका पंचायत के गठन को लेकर आज ऐतिहासिक कदम उठाया गया। पंचायत के गठन के लिए सुबह से ही मतदान केंद्र...
मतदान करतीं लड़कियां। -हप्र
Advertisement

मदन लाल गर्ग/हप्र, फतेहाबाद, 22 अप्रैल

Haryana News: हरियाणा के फतेहाबाद जिले के गांव बरसीन में प्रदेश की पहली बालिका पंचायत के गठन को लेकर आज ऐतिहासिक कदम उठाया गया। पंचायत के गठन के लिए सुबह से ही मतदान केंद्र पर लड़कियों की लंबी-लंबी लाइनें देखने को मिलीं। इस लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भाग लेने को लेकर ग्रामीण बालिकाओं में गजब का उत्साह नजर आ रहा है।

Advertisement

गांव के सरकारी स्कूल में बनाए गए मतदान केंद्र पर सरपंच पद के लिए 12 उम्मीदवारों के बीच मुकाबला है, जबकि एक विकल्प 'नोटा' (इनमें से कोई नहीं) के रूप में भी ballot paper पर मौजूद है। पंचायत के पांच वार्डों के लिए पंच चुने जाने हैं, जिनमें से चार पंच निर्विरोध चुने जा चुके हैं। शेष एक वार्ड के लिए भी मतदान हो रहा है।

चुनाव प्रक्रिया को पूरी तरह पारदर्शी और औपचारिक बनाने के लिए मतदान केंद्र पर सभी जरूरी प्रबंध किए गए हैं, ठीक वैसे ही जैसे किसी सामान्य पंचायत चुनाव में होते हैं। गांव की पात्र कन्याएं गुप्त मतदान के जरिए अपने प्रतिनिधि का चयन कर रही हैं।

मतदान प्रक्रिया के बाद चुनाव परिणामों की घोषणा की जाएगी। बालिका पंचायत की यह पहल ग्रामीण बालिकाओं को नेतृत्व का अनुभव देने और उनमें लोकतांत्रिक मूल्यों की समझ विकसित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।

Advertisement
Tags :
Haryana Girl Child Panchayatharyana newsHindi NewsVillage Barseenगांव बरसीनहरियाणा बालिका पंचायतहरियाणा समाचारहिंदी समाचार