मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Haryana Vikas : शहरों में विकास का खाका तैयार, 523 करोड़ के प्रोजेक्ट्स को मंजूरी, सीएम सैनी की अध्यक्षता में हुई हाई पावर वर्क्स परचेज कमेटी की मीटिंग

फरीदाबाद से गुरुग्राम और करनाल तक... जल, सड़क, उद्योग और स्वास्थ्य क्षेत्र में बड़ा निवेश
Advertisement

Haryana Vikas : हरियाणा में विकास की रफ्तार तेज होने वाली है। राज्य सरकार ने अलग-अलग शहरों में जल आपूर्ति, स्वच्छता, सड़क ढांचा, औद्योगिक प्रदूषण नियंत्रण, भंडारण और स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के लिए 523 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स को मंजूरी दे दी है। हाई पावर वर्क्स परचेज कमेटी की बैठक में स्वीकृत ये योजनाएं फरीदाबाद, गुरुग्राम, पंचकूला, फतेहाबाद और करनाल जैसे शहरों में बुनियादी ढांचे को नई दिशा देंगी।

इन परियोजनाओं से न केवल शहरी जीवन की गुणवत्ता में सुधार होगा, बल्कि औद्योगिक और आर्थिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा। बैठक में परिवहन मंत्री अनिल विज, शिक्षा मंत्री महीपाल ढांडा, कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा, लोक निर्माण (भवन एवं सड़कें) मंत्री रणबीर गंगवा और महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रुति चौधरी सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में विभिन्न बोलीदाताओं से नेगोसिएशन के बाद दरें तय करके लगभग 13 करोड़ रुपये की बचत की गई है।

Advertisement

बैठक में मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी, महिला एवं बाल विकास विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधीर राजपाल, प्रिंसिपल एडवाइजर अर्बन डेवलपमेंट डीएस ढेसी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव अरुण कुमार गुप्ता, उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के आयुक्त एवं सचिव डॉ. अमित अग्रवाल, आपूर्ति एवं निपटन विभाग के महानिदेशक पंकज के अलावा संबंधित विभागों के प्रशासनिक सचिव उपस्थित रहे।

फरीदाबाद : स्वच्छता और जल आपूर्ति में बड़ा सुधार

58 करोड़ से बनेगा 45 एमएलडी क्षमता का सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी)

यह प्लांट शहरी सीवेज के आधुनिक ट्रीटमेंट और पुनर्चक्रण में मदद करेगा

25 करोड़ की जल आपूर्ति परियोजना को भी बैठक में दी हरी झंडी

22 रेनीवेल, 160 ट्यूबवेल और पंपिंग मशीनरी की मरम्मत भी होगी

गुरुग्राम : बरसात के पानी से मिलेगी राहत

-104.95 करोड़ की मास्टर स्टॉर्म वाटर ड्रेन से निकासी समस्या का निकलेगा हल

-सेक्टर 76-80 में बनने वाली यह ड्रेन बारिश में जलभराव की समस्या को करेगी खत्म

केएमपी एक्सप्रेसवे : सफर होगा और सुगम

48 करोड़ की लागत से मानेसर-पलवल खंड की मरम्मत को मंजूरी

60 किमी के इस हिस्से पर हैं औद्योगिक और लॉजिस्टिक हब

मरम्मत कार्यों से ट्रांसपोर्ट सेक्टर और उद्योगों को मिलगा फायदा

बरवाला (पंचकूला) : उद्योग क्षेत्रों में प्रदूषण पर काबू

17.5 करोड़ से बनेगा 3 एमएलडी क्षमता का सीईटीपी

कॉमन एफ्लुएंट ट्रीटमेंट प्लांट उद्योगिक अपशिष्ट के उपचार में मदद करेगा

पर्यावरण संरक्षण और प्रदूषण नियंत्रण को बढ़ावा मिलेगा

आईएमटी फरीदाबाद : बड़े पैमाने पर औद्योगिक जल उपचार

44 करोड़ की लागत से बनेगा 10.5 एमएलडी क्षमता का सीईटीपी

इंडस्ट्रियल डिस्चार्ज के आधुनिक उपचार की सुविधा उपलब्ध होगी

औद्योगिक विकास और पर्यावरण संरक्षण के बीच संतुलन सुनिश्चित होगा

फतेहाबाद (मेहुवाला): भंडारण क्षमता में वृद्धि

15.85 करोड़ से बनेंगे 37,884 मीट्रिक टन क्षमता वाले गोदाम

एफएसडी परिसर में बनेंगे गोदाम, कृषि उपज का होगा भंडारण

इलाके के किसानों और मंडियों को भी मिलेगी बड़ी सुविधा

Advertisement
Tags :
CM Nayab Singh SainiDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHaryana Governmentharyana newsHindi Newslatest newsNayab Governmentदैनिक ट्रिब्यून न्यूजनायब सरकारसीएम नायब सिंह सैनीहरियाणाहरियाणा खबरहरियाणा सरकारहिंदी समाचार