Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Haryana Vidhan Sabha Question Hour: पश्चिमी यमुना नहर के किनारे पर बनेगा रिवर फ्रंट, छठ पूजा घाट भी होगा विकसित

Haryana Vidhan Sabha Question Hour: सरकार ने 9 करोड़ के प्रोजेक्ट को बढ़ाकर 12 करोड़ 47 लाख का किया
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
मंत्री विपुल गोयल की फाइल फोटो।
Advertisement

ट्रिब्यून न्यूज सर्विस, चंडीगढ़, 27 मार्च

Haryana Vidhan Sabha Question Hour:  हरियाणा सरकार यमुनानगर में बाढ़ी-माजरा पुल से पुरानी जगाधरी-सहारनपुर सड़क तक पश्चिमी यमुना नहर के पश्चिमी किनारे पर छठ पूजा घाट तथा रिवर-फ्रंट विकसित करेगी। रिवर फ्रंट के साथ-साथ पैदल मार्ग व पार्क भी विकसित किया जाएगा। रिवर फ्रंट को टूरिस्ट स्पॉट के रूप में विकसित करने के लिए सरकार ने इस प्रोजेक्ट के बजट में भी बढ़ोतरी दी है। पहले 8 करोड़ 99 लाख रुपये की लागत से यह प्रोजेक्ट पूरा किया जाना था।

Advertisement

निकाय मंत्री विपुल गोयल ने बृहस्पतिवार को विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान यमुनानगर विधाायक घनश्याम दास अरोड़ा के सवाल पर बताया कि इस प्रोजेक्ट को अब 12 करोड़ 47 लाख रुपये की लागत से पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार छह महीनों में इस प्रोजेक्ट का शुरू कर देगी। इस पर अरोड़ा ने कहा कि प्रशासनिक सहित सभी प्रकार की स्वीकृतियों में देरी नहीं होनी चाहिए। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि सरकार रिवर फ्रंट को लेकर गंभीर है। इस पर जल्द से जल्द काम शुरू होगा ताकि लोगों को सुविधाएं दी जा सकें।

दौलतपुरिया को बैठक का निमंत्रण

फतेहाबाद विधायक बलवान सिंह दौलतपुरिया ने कॉलेज भवन का मुद्दा उठाया। उन्होंने कन्या स्कूल की बजाय डाइट भवन में अस्थाई कॉलेज की कक्षाएं लगाने का सुझाव दिया। इस पर शिक्षा मंत्री महिपाल सिंह ढांडा ने उन्हें सत्र के बाद आमंत्रित करते हुए कहा कि अधिकारियांे के साथ बैठक होगी और इस पर फैसला लिया जाएगा। वहीं ढांडा ने कॉलेज की बिल्डिंग को लेकर बताया कि सरकार ने सेक्टर-5 में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की 8 एकड़ से अधिक भूमि इसके लिए चिह्नित कर ली है। प्राधिकरण अगले तीन साल में भवन का निर्माण करेगा।

पीपीपी मोड पर अल्ट्रासाउंड सुविधा

स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट के सवाल पर बताया कि जुलाना के अस्पताल में पीपीपी मोड पर अल्ट्रासाउंड सुविधा दी जाएगी। इसके लिए टेंडर जारी किया था लेकिन काई बीड नहीं आई। ऐसे में नये सिरे से टेंडर जारी होगा। विनेश फोगाट ने अस्पताल में स्टॉफ की कमी का मुद्दा भी उठाया। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि 561 डाॅक्टरों की भर्ती हो चुकी है। जल्द ही उनकी नियुक्ति होगी और खाली पदों को भरा जाएगा। अस्पताल भवन की जर्जर हालात को लेकर उन्होंने कहा कि इस पर भी रिपोर्ट लेकर कार्रवाई होगी।

बावल में कॉलेज का आश्वासन

शिक्षा मंत्री महिपाल सिंह ढांडा ने बावल विधायक डॉ. कृष्ण कुमार के सवाल पर कहा कि फिलहाल कुंड या बास दूदा गांव में कॉलेज निर्माण का प्रस्ताव नहीं है। फिर भी सरकार इसका अध्ययन करवाएगी। अगर जरूरी हुआ तो सरकार कॉलेज को लेकर निर्णय लेगी। हालांकि उन्होंने यह भी बताया कि 10 से 17-18 किमी की दूरी पर पांच कॉलेज हैं और उनमें भी सीटें खाली हैं। कृष्ण कुमार ने कहा कि ये गांव दूर-दराज हैं और इनके साथ बावल के अलावा कनीना व अटेली के भी कई गांव लगते हैं।

कोसली में सरसों एक्सीलेंस सेंटर

कृषि विभाग द्वारा कोसली के टहना दिपालपुर गांव में 24 एकड़ भूमि पर सरसों एक्सीलेंस सेंटर (उत्कृष्टता केंद्र) स्थापित करेगी। कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने कोसली विधायक अनिल यादव ढहीना की मांग पर यह जवाब दिया। कृषि मंत्री ने कहा कि सरकार ने ढहीना गांव में हरियाणा बीज विकास निगम का बीज बिक्री केंद्र भी स्थापित करने का निर्णय लिया है। ढहीना खंड व इसके आसपास के 40-50 गांवों में एक भी बीज बिक्री केंद्र नहीं है। इसीलिए सरकार ने यह फैसला लिया है।

बवानीखेड़ा को विश्राम गृह नहीं

भाजपा विधायक कपूर सिंह वाल्मीकि ने कहा कि 1986 में मार्केट कमेटी द्वारा सवा तीन एकड़ से अधिक जमीन पर किसान विश्राम गृह बनाने का फैसला हुआ था लेकिन यह आज तक नहीं बना। अब यह भी नहीं पता कि यह जमीन किस विभाग के नाम पर है। कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने अपने जवाब में कहा कि जमीन पब्लिक हेल्थ के नाम है। कृषि विभाग के नाम ट्रांसफर नहीं हुई। उन्होंने कहा कि अंग्रेजों के समय का एक किसान विश्राम गृह है। वाल्मीकि ने कहा कि इस विश्राम गृह में महज दो कमरे हैं और इसकी हालत जर्जर है।

पोर्टल पर ही होगा मैरिज रजिस्ट्रेशन

सढ़ौरा विधायक रेणु बाला ने मैरिज रजिस्ट्रेशन की सुविधा ऑनलाइन के साथ ऑफलाइन भी देने का मुद्दा सदन में उठाया। उन्होंने कहा कि बेरोजगारी के चलते युवा विदेशों में जा रहे हैं। इसके लिए विवाह पंजीकरण अनिवार्य है। सरनेम सहित कुछ खामियों के चलते ऑनलाइन पंजीकरण नहीं हो पाता। निकाय मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि विदेश में जाने वाले बच्चों के लिए मैरिज रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन पोर्टल पर ही यह सुविधा है। इसे ऑफलाइन नहीं किया जा सकता।

Advertisement
×