हरियाणा करेगा इंडिया इंटरनेशनल साइंस फेस्टिवल की मेजबानी
मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी की अध्यक्षता में आज यहां हुई एक उच्च स्तरीय बैठक में साइंस फेस्टिवल को लेकर की जा रही तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की गई। मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि आवास, सुरक्षा, परिवहन तथा मीडिया आउटरीच से संबंधित सभी जरूरी प्रबंध समय से पहले पूर्ण किए जाएं। उन्होंने कहा कि इस महोत्सव के सफल आयोजन के लिए सभी विभागों के बीच सुचारू समन्वय सुनिश्चित किया जाना चाहिए।
बैठक में बताया गया कि आईआईएसएफ-2025 का मकसद वैज्ञानिकों, नव-प्रवर्तकों, शिक्षकों, विद्यार्थियों, इंडस्ट्री लीडर्स, साइंस कम्युनिकेटर और नीति-निर्माताओं को एक राष्ट्रीय मंच पर लाना है, ताकि उन सबके बीच सहयोग, रचनात्मकता और वैज्ञानिक जिज्ञासा को प्रोत्साहित किया जा सके। इस उत्सव का उद्देश्य नवाचारों को सार्थक परिणामों में बदलना और वैज्ञानिक खोजों को समाज हित के विकासात्मक पहलों से जोड़ना है। यह आयोजन केंद्र सरकार के पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय द्वारा विज्ञान मंत्रालय तथा विभिन्न सरकारी विभागों के सहयोग से किया जा रहा है।
