मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Haryana TB Abhiyaan : हरियाणा मेडिकल काउंसिल ने 10 टीबी रोगियों को लिया गोद, पोषण किट वितरण से ‘निक्षय मित्र’ पहल को नई गति

प्रदेश में टीबी मुक्त भारत अभियान को बढ़ावा, मरीजों को पोषण और मानसिक सहयोग
आरती राव की फाइल फोटो।
Advertisement

Haryana TB Abhiyaan : हरियाणा सरकार ने ‘प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान’ को जन आंदोलन बनाने की दिशा में एक और कदम बढ़ाया है। बृहस्पतिवार को स्वास्थ्य मंत्री आरती राव सिंह के नेतृत्व में हरियाणा मेडिकल काउंसिल ने 10 टीबी (क्षय) रोगियों को ‘निक्षय मित्र’ के रूप में गोद लिया और उन्हें पोषण किट प्रदान की।

हरियाणा के स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ़ मनीष बंसल ने कहा कि यह पहल टीबी रोगियों को उपचार के दौरान पोषण और मानसिक सहयोग देने के उद्देश्य से शुरू की गई है। उन्होंने बताया कि ‘निक्षय मित्र’ कार्यक्रम का लक्ष्य सिर्फ उपचार तक सीमित नहीं है, बल्कि मरीजों को आत्मविश्वास और सामाजिक समर्थन भी देना है।

Advertisement

डॉ़ मनदीप सचदेवा ने कहा कि एक डॉक्टर होने के नाते यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम मरीजों को मानसिक और पोषण संबंधी सहायता भी प्रदान करें, ताकि वे उपचार पूरी लगन और शक्ति के साथ पूरा कर सकें। ‘निक्षय मित्र’ पहल 9 सितंबर, 2022 को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा शुरू की गई थी। वर्तमान में हरियाणा में 7,240 निक्षय मित्र सक्रिय हैं, जिन्होंने अब तक 75 हजार 957 टीबी रोगियों को पोषण किटें प्रदान की हैं।

प्रदेश में कुल 2 लाख 33 हजार 597 पोषण किट वितरित हो चुकी हैं, जो सरकार और समाज की संयुक्त कोशिशों का प्रमाण है। डउॉ़ बंसल ने जोर देकर कहा कि टीबी को हराने में सरकारी प्रयासों के साथ-साथ सामुदायिक सहभागिता बेहद महत्वपूर्ण है। पोषण सहायता, समय पर दवा, नैदानिक परीक्षण और मानसिक संबल - ये सभी पहल मरीजों को बीमारी से लड़ने और आत्मविश्वास के साथ उपचार पूरा करने में मदद करती हैं।

Advertisement
Tags :
Aarti Rao SinghCM Nayab Singh SainiDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHaryana Governmentharyana newsHaryana TB AbhiyaanHindi Newslatest newsNayab GovernmentPM TB Free India CampaignTBदैनिक ट्रिब्यून न्यूजनायब सरकारप्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियानसीएम नायब सिंह सैनीहरियाणाहरियाणा खबरहरियाणा सरकारहिंदी समाचार
Show comments