हरियाणा गन्ने के भाव में बढ़ोतरी, 386 रुपये प्रति क्विंटल हुआ
चंडीगढ़, 6 नवंबर (ट्रिन्यू)
हरियाणा के किसानों के गन्ने की ‘मिठास’ बढ़ गई है। अब राज्य के किसानों का गन्ना, देशभर में सबसे ‘मीठा’ है। जी हां, राज्य सरकार ने गन्ने के भाव में 14 रुपये प्रति क्विंटल का इजाफा किया है। अब प्रदेश में गन्ने के भाव 372 रुपये के बजाय 386 रुपये प्रति क्विंटल होंगे। इतना ही नहीं, अगले साल यानी 2024-25 के लिए भी गन्ने के रेटों में अभी से बढ़ोतरी कर दी है। अगले साल सरकार 400 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से गन्ने की खरीद करेगी।
सीएम मनोहर लाल खट्टर ने सोमवार को राज्य के गन्ना उत्पादक किसानों को दिवाली का तोहफा देते हुए गन्ने के भाव में बढ़ोतरी करने का ऐलान किया। पिछले दिनों कृषि मंत्री जयप्रकाश दलाल की अध्यक्षता में गन्ना नियंत्रण बोर्ड की बैठक हुई थी। इस बैठक में गन्ने के रेट बढ़ाने का निर्णय लिया था और मुख्यमंत्री को सिफारिश की थी। यही अनुमान था कि गन्ने के रेट में 8 से 10 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी होगी।
सीएम ने बोर्ड की सिफारिश पर सोमवार को अधिकारियों के साथ मंथन किया और इसमें बदलाव करते हुए भाव में 14 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी करने की घोषणा की। आमतौर पर अक्तूबर-नवंबर में ही गन्ने के रेट तय किए जाते थे। 2024 में अक्तूबर में राज्य में विधानसभा के चुनाव हैं। ऐसे में आदर्श चुनाव आचार संहिता लगी होगी और सरकार गन्ने के दामों में बढ़ोतरी नहीं कर सकेगी। ऐसे में सरकार ने अगले साल के रेट भी अभी से तय कर दिए हैं ताकि किसानों को दिक्कत न हो।
सरकार द्वारा एक साथ दो वर्षों के गन्ने के रेट तय करने को लोकसभा व विधानसभा चुनावों से भी जोड़कर देखा जा रहा है। सीएम ने कहा कि इस निर्णय का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि किसानों को उनकी कड़ी मेहनत के लिए उचित मूल्य मिले।