मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Haryana Sports Calendar: अगले साल मार्च तक खेलों में दम दिखा सकेंगे हरियाणा के खिलाड़ी

Haryana Sports Calendar: खिलाड़ियों को तैयारियों के लिए दिया पूरा समय, खेल कैलेंडर में प्रतियोगिताओं का खुलासा
Advertisement

ट्रिब्यून न्यूज सर्विस, चंडीगढ़, 2 मई

Haryana Sports Calendar: हरियाणा के खिलाड़ियों को खेल प्रतियोगिताओं की तैयारी करने के लिए पूरा मौका मिलेगा। खिलाड़ी अभी से अपनी तैयारी शुरू कर सकते हैं। हरियाणा के खेल विभाग ने 2025-26 में होने वाली विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का शेड्यूल जारी कर दिया है। इसके तहत मई माह से अगले साल मार्च तक खिलाड़ी किसी ने किसी प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगे।

Advertisement

वार्षिक खेल कैलेंडर में ओलंपिक, कॉमन-वेल्थ व एशियाई सहित राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में शामिल अधिकांश खेलों को शामिल किया है। इतना ही नहीं, खेल विभाग मोबाइल एप पर भी काम कर रहा है। इस एप के जरिये खिलाड़ियों को हर खेलों के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी मिल सकेगी। वार्षिक कैलेंडर में उन खेल प्रतियाेगिताओं को शामिल किया है, जिनका आयोजन खेल विभाग द्वारा करवाया जाएगा।

इसके अलावा प्रदेश में प्राइवेट स्तर पर तथा विभिन्न संस्थाओं द्वारा भी खेल आयोजन करवाए जाते हैं। हरियाणा को खेलों का गढ़ माना जाता है। ओलंपिक, कॉमन वेल्थ व एशियाई सहित कई अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में हरियाणा के खिलाड़ियों को सबसे बेहतरीन प्रदर्शन रहता है। खेलों व खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए राज्य की नायब सरकार ने इस बार के बजट में खेल विभाग का बजट भी बढ़ाया है। कई नई शुरूआत करने का फैसला भी बजट में लिया है।

14 दिन बाद तीन दिवसीय दंगल

हरियाणा में चौदह दिन बाद यानी 16 से 18 मई तक राज्य स्तरीय अखाड़ा दंगल प्रतियोगिता का आयोजन होगा। कुश्ती के खिलाड़ी हरियाणा में सबसे अधिक हैं। प्रदेश में तीज-त्यौहार के मौकों पर लगने वाले मेलों में भी दंगल करवाया जाता है। राज्य में इस तरह की परंपरा है कि कई पुराने संत-महापुरुषों की जयंती के मौके पर भी कुश्ती मुकाबले होते हैं।

बॉक्सिंग में दिखा सकेंगे पंच

बॉक्सिंग के खिलाड़ियों को प्रदेश स्तर पर प्रदर्शन करने का मौका मिलेगा। हरियाणा में 6 से 8 जून तक स्टेट बॉक्सिंग चैम्पियनशिप का आयोजन किया जाएगा। इसी तरह से 20 से 22 जून को सीनियर स्टेट खेल महाकुंभ का आयोजन खेल विभाग द्वारा करवाया जाएगा।

जुलाई के पहले सप्ताह में वॉलीबॉल

प्रदेश में 4 से 6 जुलाई को स्टेट वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इसी तरह 18 से 20 जुलाई को स्टेट एथलेटिक्स चैम्पियनशिप करवाई जाएगी। पहली अगस्त से 3 अगस्त तक राज्य में स्टेट बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन खेल विभाग करवाएगा।

अगस्त में स्विमिंग प्रतियोगिता

22 से 24 अगस्त को स्टेट स्विमिंग प्रतियोगिता का आयोजन होगा। इसके बाद 5 से 7 सितंबर को स्टेट बास्केटबॉल प्रतियोगिता और 18 से 28 सितंबर को सीएम कप प्रतियोगिता होगी। 10 से 12 अक्टूबर को स्टेट ताइक्वांडो प्रतियोगिता और 24 से 26 अक्टूबर को स्टेट जिम्नास्टिक प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।

नवंबर में मिल्खा मेमोरियल दौड़

7 से 9 नवंबर को स्टेट हैंडबॉल प्रतियोगिता तथा 20 से 25 नवंबर को मिल्खा सिंह मेमोरियल दौड़ प्रतियोगिता होगी। 21 से 23 नवंबर को स्टेट रग्बी प्रतियोगिता और 12 से 14 दिसंबर को स्टेट इंटर नर्सरी प्रतियोगिता का आयोजन होगा। 2 से 4 जनवरी को को इंटर डिपार्टमेंट स्टेट खेल प्रतियोगिता, 23 से 26 फरवरी को गुरुग्राम मैराथन और 2 मार्च को फरीदाबाद मैराथन का आयोजन किया जाएगा।

प्रदेश में खिलाड़ियों की सुविधाओं के लिए खेल विभाग ने 2025-26 का खेल कैलेंडर जारी कर दिया है। खेल कैलेंडर के जरिये खिलाड़ियों को पहले से ही प्रतियोगिताओं की जानकारी मिलेगी। वे प्रतियोगिताआंे के हिसाब से अच्छे से अपनी तैयारी कर सकेंगे। प्रदेश सरकार खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए वचनबद्ध है। -गौरव गौतम, खेल मंत्री, हरियाणा।

Advertisement
Tags :
haryana newsHaryana playersHaryana sports calendarHindi Newsहरियाणा के खिलाड़ीहरियाणा खेल कैलेंडरहरियाणा समाचारहिंदी समाचार