मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Haryana School Summer Vacation: गर्मी की छुट्टियों का शेड्यूल जारी, सभी स्कूल 1 से 30 जून तक रहेंगे बंद

अंबाला शहर, 19 मई (हप्र) Haryana School Summer Vacation:  हरियाणा विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने राज्य के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों के लिए ग्रीष्मकालीन अवकाश की घोषणा कर दी है। जारी आदेश के अनुसार, 1 जून 2025 से 30 जून...
सांकेतिक फोटो।
Advertisement

अंबाला शहर, 19 मई (हप्र)

Haryana School Summer Vacation:  हरियाणा विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने राज्य के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों के लिए ग्रीष्मकालीन अवकाश की घोषणा कर दी है। जारी आदेश के अनुसार, 1 जून 2025 से 30 जून 2025 तक सभी स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां रहेंगी। इस दौरान सभी विद्यालय बंद रहेंगे।

Advertisement

निदेशालय द्वारा 19 मई 2025 को जारी पत्र में कहा गया है कि 1 जुलाई 2025, सोमवार को विद्यालय पुनः नियमित रूप से खुल जाएंगे। सभी जिला शिक्षा अधिकारियों, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों और खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने अधीनस्थ सभी स्कूलों को इन आदेशों के बारे में सूचित करें।

साथ ही, आदेश की प्रतिलिपि प्रमुख अधिकारियों को भेजी गई है, जिनमें प्रधान सचिव, निदेशक मौलिक शिक्षा, निदेशक सेकेंडरी शिक्षा, HSSPP निदेशक और एससीईआरटी के निदेशक शामिल हैं।

Advertisement
Tags :
haryana newsHaryana School HolidayHindi Newsschool summer vacationस्कूल गर्मी की छुट्टीहरियाणा समाचारहरियाणा स्कूल छुट्टीहिंदी समाचार
Show comments