मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

हरियाणा स्कूल लेक्चरर एसोसिएशन ने की शिक्षा मंत्री से ट्रांसफर ड्राइव जल्द शुरू करने की मांग

चंडीगढ़, 16 मई (ट्रिन्यू) हरियाणा स्कूल लेक्चरर एसोसिएशन (हसला) ने प्रदेश में ड्रांसफर ड्राइव शुरू करने की मांग को लेकर शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा से मुलाकात की। हसला राज्य प्रधान सतपाल सिंधु की अगुवाई में हसला प्रतिनिधिमंडल ने शिक्षा मंत्री...

चंडीगढ़, 16 मई (ट्रिन्यू)

हरियाणा स्कूल लेक्चरर एसोसिएशन (हसला) ने प्रदेश में ड्रांसफर ड्राइव शुरू करने की मांग को लेकर शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा से मुलाकात की। हसला राज्य प्रधान सतपाल सिंधु की अगुवाई में हसला प्रतिनिधिमंडल ने शिक्षा मंत्री के समक्ष वर्ष 2022 से अटके ट्रांसफर ड्राइव को चलाने की मांग रखी, जिस पर शिक्षा मंत्री ने आश्वासन दिया कि जल्द ही ट्रांसफर ड्राइव चलाया जाएगा। ट्रांसफर ड्राइव की तमाम औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं, कुछ त्रुटियों को दुरुस्त किया जा रहा है, जिसके ट्रांसफर ड्राइव की प्रक्रिया शुरू होगी।

हसला प्रतिनिधिमंडल ने शिक्षा मंत्री का रेस्ट ऑफ हरियाणा कैडर की प्राचार्य सूची जारी करने पर आभार जताया, साथ ही मेवात कैडर की पीजीटी से प्राचार्य सूची जारी करने की मांगी। इसके साथ ही, प्रतिनिधिमंडल ने सीसीएल आनलाइन पोर्टल पर नाराजगी जताई। हसला प्रधान सतपाल सिंधु ने बताया कि सीसीएल आनलाइन पोर्टल तैयार है, लेकिन लिंक जारी नहीं किया गया है, जिससे अध्यापकों में रोष है।

हसला ने शिक्षा मंत्री से जल्द सीसीएल आनलाइन पोर्टल का लिंक लाइव करने की मांग की। इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल में कुरुक्षेत्र जिला प्रधान डॉ. तरशेम कौशिक, करनाल जिला प्रधान डॉ रमेश भूरा, मेवात जिला प्रधान विक्रम राणा, पवन मोर, डॉ दिनेश यादव, सुरेंद्र परमार, सुमित, दिनेश गोयल उपस्थित रहे।

रेशनालाइजेशन के लिए गठित की तीन सदस्यीय समित

शिक्षा निदेशालय द्वारा ट्रांसफर ड्राइव से पहले पदों का रेशनालाइजेशन किया जा रहा है, जिसको लेकर तीन सदस्यीय टीम गठित की गई है, जोकि हर जिले में जाकर पदों की वास्तविकता को जांचेगी। टीम द्वारा पदों की वास्तविकता रिपोर्ट मुख्यालय में में पेश की जाएगी, उसके बाद ट्रांसफर ड्राइव शुरू होने की संभावना है। समिति में राजकी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हरिगढ़ किंगण कैथल के प्राचार्य रमेश कुमार, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय टिक्कर ताल मोरनी हिल्स से सुभाष शर्मा और राजकीय स्कूल काटुली पंचकूला की शिक्षिका शालिनी की रेशनालाइजेशन में ड्यूटी लगाई गई है।

नियमित पीजीटी की नियुक्ति के बाद एचकेआरएन की मांगी रिपोर्ट

शिक्षा निदेशालय ने नियमित पीजीटी की नियुक्ति के बाद एचकेआरएन के माध्यम से नियुक्त शिक्षकों की रिपोर्ट तलब की है। जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिखकर निर्देश जारी किए हैं कि एचकेआरएन से नियमित पीजीटी लगाने वालों की सूची भिजवाई जाए। एचकेआरएनएल पोर्टल पर 1182 पीजीटी दर्शाए गए हैं, लेकिन कुछ पीजीटी नियमित नियुक्ति पाने के बाद घरेलू कारणों से इस्तीफा दे चुके हैं और साथ ही नियमित पीजीटी के उनके स्थान पर कार्यभार ग्रहण करने के कारण संबंधित डीडीओ द्वारा पीजीटी को कार्यमुक्त कर दिया गया है।

एचकेआरएनएल के माध्यम से नियुक्त पीजीटी के बारे में जानकारी उपलब्ध कराएं, साथ ही उनकी कार्यमुक्ति/समाप्ति का कारण भी बताएं। इसके अलावा, यदि कोई पीजीटी आपके जिले में कार्यरत है, लेकिन उसका नाम संलग्न सूची में नहीं है, तो उस पीजीटी का विवरण भी प्रारूप में दिया जाना चाहिए।