मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Haryana Education Board : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने अधिकारियों व व कर्मचारियों की छुट्टियां अगले आदेश तक की रद्द

अजय मल्होत्रा भिवानी, 9 मई  भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव की स्थिति के मद्देनजर सभी विभागों द्वारा कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द की जा रही है, ताकि आपातकाल की स्थिति उत्पन्न होने पर उससे आसानी से निपटा जा सकें।...
Advertisement

अजय मल्होत्रा

भिवानी, 9 मई 

Advertisement

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव की स्थिति के मद्देनजर सभी विभागों द्वारा कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द की जा रही है, ताकि आपातकाल की स्थिति उत्पन्न होने पर उससे आसानी से निपटा जा सकें। इसी कड़ी में अब हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने भी अपने सभी कर्मचारियों की छुट्टियां अगले आदेशों तक रद्द करने के आदेश दिए है।

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डा. पवन कुमार ने बताया कि भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव की स्थिति के मद्देनजर चीफ सैकेटरी के आदेशों के बाद हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने भी सभी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द करने के आदेश दिए है। उन्होंने बताया कि ये आदेश आगामी आदेशों तक जारी रहेंगे। उन्होंने बताया कि आपातकालीन स्थिति से निपटने के उद्देश्य से यह फैसला लिया गया है।

हरियााणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने बताया कि इन आदेशों के बाद यदि कोई अधिकारी व कर्मचारी छुट्टी पर है तो उन्हे भी वापस बुला लिया गया है। उन्होंने बताया कि वर्तमान स्थिति को देखते हुए हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा अधिकारियों व कर्मचारियों की छुट्टी करने के अलावा रक्तादताओं को भी सूचित किया गया है।

उन्होंने बताया कि यह प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है कि वह इस आपातकालीन स्थिति में अपने देश के साथ खड़ा हो।

Advertisement

Related News

Show comments