ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

हरियाणा अनुसूचित जाति आयोग ने किया गांव बरटा का दौरा

किशोरों के डबल मर्डर मामले में परिजनों से की मुलाकात
कैथल में मीडिया से बात करते आयोग के चेयरमैन रविंद्र बलियाला व सदस्य रवि तारांवाली।-हप्र
Advertisement

कैथल, 3 जून (हप्र)

हरियाणा अनुसूचित जाति आयोग के चेयरमैन रविंद्र बलियाला व सदस्य रवि तारांवाली ने मंगलवार को जिले के गांव बरटा में गत दिनों हुए डबल मर्डर मामले में पीड़ित परिवार के सदस्यों से मुलाकात की। आयोग ने परिजनों को घटना पर सांत्वना दी। साथ ही इस मामले में अब तक पुलिस-प्रशासन द्वारा की गई कार्रवाई की जानकारी ली। परिजनों ने पुलिस व प्रशासन की कार्रवाई पर पूरी तरह से संतुष्टि जताई।

Advertisement

गांव बरटा में परिजनों से मुलाकात के बाद लोक निर्माण विभाग विश्रामगृह में मीडिया से बातचीत में आयोग चेयरमैन रविंद्र बलियाला ने कहा कि गांव बरटा में एक दु:खद घटना हुई है, जिसमें दो नाबालिगों का मर्डर हुआ था। इस मामले में आयोग ने संज्ञान लेते हुए आज गांव में जाकर परिजनों को सांत्वना दी। साथ ही उनसे उनकी समस्याएं जानीं।

आयोग को परिजनों ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तारियां की हैं। साथ ही जिला प्रशासन ने पीड़ित परिजनों को समय पर सांत्वना राशि मुहैया करवाई है। इसके अलावा भी पुलिस-प्रशासन ने इस घटना में हर तरह से सहयोग किया है। परिजनों को आयोग ने हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया है।

पंचकूला मुख्यालय में दें अपनी शिकायत

उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में जहां-जहां भी अनुसूचित जाति से संबंधित लोगों पर अत्याचार की बात सामने आती है, वहां हरियाणा सरकार द्वारा समय पर कार्रवाई की जा रही है। आयोग समय-समय पर संज्ञान लेकर घटनाओं की जानकारी लेता है। हरियाणा में इस मामले में संतोषजनक जवाब मिला है। उन्होंने कहा कि यदि किसी को आयोग के पास अपनी शिकायत देनी है तो वह पंचकूला स्थित मुख्यालय में अपनी शिकायत दे सकता है।

अब तक की गई कार्रवाई दी रिपोर्ट

आयोग के सदस्य रवि तारांवाली ने कहा कि हरियाणा सरकार अनुसूचित जाति कल्याण के मामले में पूरी तरह से संवेदनशील है। इसी कारण पुलिस-प्रशासन द्वारा समय पर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। इस अवसर पर जिला कल्याण अधिकारी सीमा ने विभाग द्वारा सांत्वना राशि देने के साथ अब तक की गई कार्रवाई के बारे में जानकारी दी।

Advertisement