Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Haryana Robbery News : शराब ठेकों पर लूट करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, पुलिस ने गिरोह के एक आरोपी को किया काबू

Haryana Robbery News : शराब ठेकों पर लूट करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, पुलिस ने गिरोह के एक आरोपी को किया काबू
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

विनोद लाहोट/समालखा,6 अप्रैल (निस)

Advertisement

Haryana Robbery News : एंटी नारकोटिक्स सेल पुलिस टीम ने हथियारो के बल पर शराब ठेकों पर लूट करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ कर शनिवार को गिरोह के एक सदस्य को काबू करने मे सफलता हासिल की। आरोपी की पहचान साहिल निवासी गांजबड़ के रूप में हुई है। पुलिस ने यह गिरफतारी गुप्त सूचना पर समालखा अनाज मंडी गेट के पास से की है।

उल्लेखनीय है कि विगत 27 मार्च की रात पानीपत के सेक्टर 29 बाइपास स्थित शराब ठेका लूटने के बाद जीटी रोड पर समालखा व पट्टीकल्याणा के बीच स्थित शराब ठेके से हथियार के बल पर कैश लूट कर फरार हो गए थे। लूट की उक्त वारदातों को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह ने एंटी नाकोटिक्स सेल प्रभारी इंस्पेक्टर सुमित सरोहा व उनकी टीम को आरोपियों की धरपकड़ की जिम्मेदारी सोपी थी। पुलिस की गिरफ्त मे आये आरोपी ने प्रारंभिक पूछताछ के दौरान गिरोह में शामिल अपने तीन साथी सुक्खा निवासी खटीक बस्ती, फारूख निवासी प्रताप बाजार व मोहित निवासी मुरथल सोनीपत के साथ मिलकर लूट की उक्त वारदातों को अंजाम देने वाले स्वीकार किया है।

चारों आरोपियों की पानीपत जेल में हुई थी दोस्ती

पूछताछ में आरोपी साहिल ने पुलिस को बताया कि वह वर्ष 2021 में हत्या के मामले में पानीपत जेल में बंद था। फरार साथी आरोपी सुक्खा, फारूख व मोहित भी हत्या के अन्य मामले में जेल में बंद थे। जेल में रहते हुए उसकी उन तीनों के साथ दोस्ती हो गई। करीब 1 साल पहले वे चारों आरोपी जेल से बेल पर बाहर आ गए थे। इसके बाद चारों एक दूसरे से मिलते रहे।

साजिश रचकर दिया था शराब ठेकों पर लूट की वारदात को अंजाम

पूछताछ में आरोपी साहिल ने पुलिस को बताया 27 मार्च की देर शाम को वह और उसके साथी फारूक पुराना बस अड्डा के पास खड़े थे। तभी साथी आरोपी सुक्खा व मोहित सफेद रंग की एक करेटा गाड़ी मे सवार होकर आए। चारों ने गाड़ी में बैठकर शराब ठेकों पर लूट की साजिश रची और करेटा गाड़ी की नंबर प्लेट उतारकर अंदर रख ली। आरोपी मोहित एक देसी पिस्तौल साथ लेकर आया था। चारों गाड़ी में सवार होकर पानीपत जीटी रोड पर सेक्टर 29 बाइपास स्थित शराब ठेके पर पहुंचे।

आरोपी साहिल व सुक्खा गाड़ी में बैठे रहे। आरोपी मोहित व फारूख गाड़ी से नीचे उतर कर शराब ठेके के अंदर गए और हथियार के बल पर लूट की वारदात को अंजाम दिया। ठेके से 1 लाख 30 हजार रूपए कैश लूटकर चारों आरोपी समालखा की तरफ फरार हो गए। इसके बाद आरोपियों ने समालखा व पट्टीकल्याणा के बीच स्थित शराब ठेके पर 1 लाख रूपए कैश, मोबाइल फोन, 4 बोतल शराब लूट की वारदात को अंजाम दिया। लूट की दोनों वारदात को अंजाम देकर चारों आरोपी गाड़ी सहित फरार हो गए थे। लूट की उक्त वारदातों बारे थाना औद्योगिक सेक्टर 29 व थाना समालखा में अभियोग दर्ज है।

पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया उन्होंने सेक्टर 29 बाईपास स्थित शराब ठेके से लूटी राशि को गाड़ी में बैठकर बांट लिया था। आरोपी साहिल के हिस्से में लूटी गई राशि में 20 हजार रूपए आए थे। प्रभारी इंस्पेक्टर सुमित सरोहा ने बताया कि आरोपी साहिल को रविवार को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे 2 दिन के पुलिस डिमांड पर लिया गया। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपी से वारदात में शामिल फरार उसके तीनों साथी आरोपियों के ठिकानों का पता लगा काबू करने व लूटी गई नगदी बरामद करने का प्रयास करेंगी।

फरार आरोपी मोहित का पहले भी आपराधिक रिकार्ड रहा है। आरोपी मोहित के खिलाफ आपराधिक वारदातों के 10 के करीब मामले दर्ज हैं।

Advertisement
×