ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Haryana: सवारियों की जान से खेल दूसरी बस से आगे निकलने का प्रयास कर रहा था रोडवेज ड्राइवर, सस्पेंड 

Haryana: ओवरस्पीड व लापरवाही से दौड़ाई बस, खतरे में रही यात्रियों की जान
सांकेतिक फाइल फोटो।
Advertisement

जसमेर मलिक/ हप्र, जींद, 6 मार्च

Haryana News: हरियाणा रोडवेज के जींद डिपो के महाप्रबंधक ने नरवाना सब डिपो के ड्राइवर को सस्पेंड किया है। रोडवेज बस के इस ड्राइवर ने दूसरी बस से आगे निकालने की होड़ लगाकर लापरवाही और ओवरस्पीड में बस दौड़ाते हुए यात्रियों की जान खतरे में डाली।

Advertisement

इतना ही नहीं, यातायात नियमों की उल्लंघना करते हुए रॉन्ग साइड से बस को ले गया, इसकी शिकायत रोडवेज जीएम को दी गई। रोडवेज ड्राइवर की इस लापरवाही का वीडियो भी बनाया गया है। जींद डिपो के जीएम राहुल जैन ने इसका तुरंत संज्ञान लेते हुए ड्राइवर महेंद्र सिंह को सस्पेंड कर दिया है। सस्पेंशन के दौरान महेंद्र सिंह का मुख्यालय जींद ट्रैफिक ब्रांच रहेगी।

एक मार्च को जींद डिपो के नरवाना सब डिपो की बस नंबर HR56-GV-4958 चंडीगढ़ से नरवाना की तरफ आ रही थी। इस बस को आगे हिसार जाना था। रोडवेज की इस बस को ड्राइवर महेंद्र सिंह चला रहा था। कलायत से आगे निकलते ही ड्राइवर महेंद्र सिंह ने एक दूसरी बस जा रही थी तो इससे आगे निकालने की कोशिश की।

उस बस के चालक ने अपनी स्पीड बढ़ाई तो महेंद्र सिंह ने भी उस बस से आगे निकालने की होड़ लगा ली और तेज स्पीड कर दी। गलत तरीके से कट भी मारे, जिससे बस के अंदर बैठे यात्री सहम उठे। कई किलोमीटर तक दोनों बस ड्राइवरों के बीच एक-दूसरे से आगे निकालने का कंपीटिशन जारी रहा।

इतना ही नहीं, नरवाना में एंट्री के दौरान फ्लाईओवर पर गंभीर लापरवाही करते हुए बस को रांग साइड में चलाया। इस सारे घटनाक्रम की बस के पीछे आ रही कार के चालक रमेश ने वीडियो भी बना ली।

रोडवेज बस ड्राइवर ने यात्रियों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करते हुए ओवर स्पीड में बस चलाई तो साथ ही रांग साइड से भी बस लेकर गया, जिससे यातायात नियमों की अवहेलना के साथ-साथ हादसे का खतरा रह। यात्रियों ने बाद में इसकी शिकायत जीएम से की और ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। रोडवेज महाप्रबंधक राहुल जैन के संज्ञान में मामला पहुंचा तो उन्होंने तुरंत प्रभाव से ड्राइवर महेंद्र सिंह को सस्पेंड कर दिया।

Advertisement
Tags :
haryana newsHaryana RoadwaysHindi NewsReckless Drivingलापरवाही में ड्राइविंगहरियाणा रोडवेजहरियाणा समाचारहिंदी समाचार