Haryana Road Accident : सड़क हादसे में बुजुर्ग की मौत, तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर
जसमेर मलिक/जींद, 2 मार्च (हमारे प्रतिनिधि)
Haryana Road Accident : जींद में भिवानी रोड पर बीबीपुर गांव के पास सड़क क्रॉस कर रहे बुजुर्ग को कार ने टक्कर मार दी। इसमें बुजुर्ग की मौत हो गई। सदर थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस को दी शिकायत में बीबीपुर गांव निवासी राममेहर ने बताया कि वह खेती बाड़ी का काम करता है। उसका पिता बलबीर सुबह उठकर घूमने-फिरने के लिए खेतों की तरफ चला गया। सुबह साढ़े छह बजे के करीब जब वह वापस लौट रहा था तो यदुवंशी स्कूल के पास सड़क को क्रॉस करने लगा तो भिवानी की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार ने उसके पिता को सीधी टक्कर मार दी।
इसमें उसका पिता गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोगों ने उसके पिता बलबीर को जींद के सिविल अस्पताल पहुंचाया। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। राममेहर का आरोप है कि कार चालक ने तेज स्पीड में लापरवाही से चलाते हुए उसके पिता को टक्कर मारी है।
इस हादसे में लगी चोटों से ही उसके पिता की मौत हुई है। सदर थाना पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया और अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।