ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Haryana Review Meeting : शहरों के विकास का खाका तैयार, सफाई पर रहेगा विशेष जोर; CM नायब सैनी ने अधिकारियों को दिए निर्देश

अवैध कालोनी काटने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के आदेश
Advertisement

ट्रिब्यून न्यूज सर्विस

चंडीगढ़, 24 अप्रैल।

Advertisement

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि नगर निकायों में कचरा संग्रहण कार्य में आमजन का फीडबैक लेने के लिए विभाग द्वारा सेल की स्थापना की जाए। सेल को सीएम डैशबोर्ड के साथ लिंक किया जाए ताकि इस संबंध में लोगों से फीडबैक लेकर इस कार्य में निरंतर सुधार करते हुए शहरों को स्वच्छ और सुंदर बनाया जा सके। फीडबैक के आधार पर अच्छा कार्य करने वाले निकायों को सम्मानित किया जाएगा। वहीं कोताही बरतने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी।

मुख्यमंत्री शहरी स्थानीय निकाय विभाग की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। शहरी स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल भी उपस्थित थे। प्रदेश के सभी शहरों को स्वच्छ बनाने की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए सीएम ने कहा, शहरी स्थानीय निकाय विभाग द्वारा नगर निगमों, नगर पालिकाओं और नगर परिषदों में एडवांस टेक्नोलॉजी का उपयोग करते हुए डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण का कार्य किया जाए। लाइव लोकेशन के आधार पर इस कार्य में लगी गाड़ियां व मैनपावर की सटीक जानकारी उपलब्ध हो सके।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जहां पर इस विषय में टेंडर की समय सीमा समाप्त हो रही हो, वहां पर 15 दिन पहले ही टेंडर संबंधी सभी प्रक्रियाएं पूरी की जानी चाहिए ताकि किसी प्रकार का कोई विलंब ना हो। स्वच्छ सर्वेक्षण कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए सैनी ने कहा कि प्रदेश में स्वच्छ सर्वेक्षण के तहत सभी कार्यों को गति से आगे बढ़ाया जाए। हमें मिलकर प्रदेश को स्वच्छ सर्वेक्षण रैंकिंग में आगे बढ़ाना है, इसके लिए विशेष प्रयास किए जाएं।

उन्होंने कहा कि धर्मक्षेत्र-कुरुक्षेत्र को भी स्वच्छता के मामले में नंबर एक पर लाने के लिए विशेष अभियान की शुरुआत की गई थी। इसमें सामाजिक संस्थाओं, गैर सरकारी संगठनों आदि ने बढ़चढ़ कर भागीदारी की थी। इस गति को बरकरार रखने के लिए संबंधित अधिकारी योजना बनाकर कार्य करें ताकि गीता की भूमि कुरुक्षेत्र को और अधिक स्वच्छ एवं सुंदर बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि पिपली गेट पर स्थापित गीता द्वार को और भव्य रूप देने के लिए भी योजना बनाई जाए।

सीएम ने निर्देश दिए कि ऐसे गोवंश को पकड़ने के बाद उन्हें गौशाला या नंदीशाला में छोड़ते हुए उनकी क्यूआर कोड के माध्यम से टैगिंग करने संबंधी संभावनाओं को तलाशा जाए। संबंधित गोवंश की समस्त जानकारी विभाग के पास उपलब्ध रहे। उन्होंने कहा कि सभी शहरों को बेसहारा पशुओं से पूरी तरह से मुक्त करने की दिशा में निरंतर कार्य किया जाए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में म्युनिसिपल एरिया में अगर कहीं भी अवैध कॉलोनी पनप रही है तो संबंधित के खिलाफ तुरंत कार्रवाई अमल में लाई जाए। अवैध कॉलोनी काटने वालों पर भारी पेनल्टी लगाने के साथ-साथ उसे तुरंत नोटिस देकर एफआईआर दर्ज करवाने की दिशा में भी कार्य किया जाए। अधिकारी अपने-अपने एरिया में स्लम कॉलोनियों को भी चिह्नित करें ताकि वहां रह रहे लोगों को फ्लैट बनाकर दिए जा सकें।

बैठक में बताया कि हाल में आयोजित मुख्य सचिव सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा के सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट पोर्टल की प्रशंसा करते हुए कहा था कि इस तरह का पोर्टल प्रत्येक राज्य विकसित करे। बैठक में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव अरुण कुमार गुप्ता, शहरी स्थानीय निकाय विभाग के आयुक्त एवं सचिव विकास गुप्ता, शहरी स्थानीय निकाय विभाग के महानिदेशक पंकज, मुख्यमंत्री के ओएसडी भारत भूषण भारती, सहित नगर निगमों के आयुक्त, जिला नगर आयुक्त व अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

Advertisement
Tags :
CM Nayab Singh SainiDainik Tribune newsgarbage collection workharyana newsHaryana review meetingHindi Newslatest newsPrime Minister Narendra ModiSwachh Survey Programदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूज