Haryana Politics: मंत्री राणा ने कांग्रेस पर ली चुटकी, बोले- संगठन कार्यकर्ताओं से बनता है परिवारवाद से नहीं
झज्जर, 20 जून (हमारे प्रतिनिधि)
Haryana Politics: इन दिनों हरियाणा में कांग्रेस के जिला संगठन को लेकर चल रहे अभियान पर प्रदेश के कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने चुटकी ली है। उन्होंने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा है कि किसी भी पार्टी का संगठन हमेशा कार्यकर्ताओं से बनता है और कांग्रेस में छोटे और बडे़ स्तर पर परिवारवाद है।
कृषि मंत्री शुक्रवार को झज्जर में परिवेदना समिति की बैठक लेने पहुंचे थे। बैठक लेने से पूर्व यहां सरकारी विश्राम गृह में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए श्याम सिंह राणा ने अभय सिंह चौटाला के एक दिन का सीएम बनने वाले बयान का भी जवाब दिया। उन्होंने कहा कि एक दिन का क्यो,कांग्रेस हो या फिर इनेलो दोनोें ही पार्टियों का राज लंबे समय तक रहा है। दोनों ही पार्टियों के शासनकाल का रिकार्ड उठाकर देख लो उन आंकडों से पता चलेगा कि उस समय प्रदेश के क्या हालात थे।
पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा द्वारा हरियाणा के किसानों को समय पर खाद न दिए जाने के बयान का जवाब देते हुए कृषि मंत्री ने कहा कि खाद विदेश से आती है और उसके लिए दो साल पहले बुकिंग करानी पड़ती है। ऐसे में खाद मिलने में देरी जरूर हो सकती है ,लेकिन खाद मिलता सभी को है।
इस दौरान कृषि मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 11 साल के कार्यकाल का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यकाल में देश का अभूतपूर्व विकास हुआ है। पूरे देश मेें सड़कों का जाल बिछाया गया है। चंड़ीगढ़ को जाे सफर 5 से 6 घंटे में तय होता था वह अब ढाई से तीन घंटे में तय होता है। पहले आढ़ती के खाते में पैसे आते थे,लेकिन अब किसान के खाते में सीधे पैसे आते है। यह मोदी सरकार की ही देन है।