Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Haryana Politics: हरियाणा में हार पर बोलीं कुमारी सैलजा, जनता तो जfताना चाहती थी, पर कमियां हमारी रही

Haryana Politics: सांसद सैलजा ने माना विधानसभा चुनावों में हार का एक कारण संगठन का गठन न होना भी
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
सांसद कुमारी सैलजा।
Advertisement

मदन लाल गर्ग/हप्र, फतेहाबाद, 26 फरवरी

Haryana Politics: सिरसा लोकसभा क्षेत्र से सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि विधानसभा चुनाव में जनता कांग्रेस को जिताना चाहती थी, कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मेहनत भी की, लेकिन इसके बावजूद कांग्रेस हारी, इसमें काफी कमियां पार्टी में रही हैं। उन कमियों को दूर किया जाएगा, तभी आगे बात बनेगी। कमियां कहां हैं और कौन जिम्मेदार है, यह पार्टी देख रही है। कुमारी सैलजा बीती सायं प्रेस क्लब के कार्यक्रम में मीडिया से बात कर रही थी। उनके साथ विधायक बलवान सिंह दौलतपुरिया, टोहाना विधायक परमवीर सिंह सहित कई कांग्रेस नेता भी थे ।

Advertisement

कुमारी सैलजा ने कहा कि सिरसा लोकसभा क्षेत्र से जनता ने उन्हें फिर से मौका दिया, क्योंकि उनका लोगों से संपर्क हमेशा बना रहा, लोगों ने उन्हें याद किया तो वे जीत भी गईं। उन्हें मौका मिला, अब उनका प्रयास है कि इलाके के लिए काम करूं। प्रयास इसलिए क्योंकि पार्टी सत्ता में नहीं आई। सत्ता में होते तो ठोस काम होते।

उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में पार्टी को जो उम्मीदें थी, वो पूरी नहीं हुईं। जनता चाहती थी कि कांग्रेस की सरकार बने, लग भी रहा था, हवा भी थी, लेकिन भाजपा सरकार बनाने में कामयाब रही। क्योंकि भाजपा ने जनता को मुद्दों से भटकाने का काम किया, जिसमें वह कामयाब हो गई, लेकिन पार्टी अपनी कमियों को दूर करेगी। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में हार जीत पैमाना नहीं होते, बल्कि जनता की आवाज पैमाना होती है और जनता की आवाज कांग्रेस के साथ थी।

उन्होंने कहा कि चुनाव में हार के एक नहीं अनेकों कारण होते हैं। कुछ हमारे कारण थे, कुछ दूसरी पार्टी के कारण भी रहे। यह जरूर है कि जनता की इच्छा थी कि कांग्रेस की सरकार बने। हमारी ही कमी रही, यह कमी नहीं होनी चाहिए थी। उन्होंने पार्टी के अंदरूनी मामलों पर कुछ भी बोलने से इन्कार करते हुए कहा कि हाइ कमान हार के कारणों पर मंथन कर रहा है।

उन्होंने कहा कि इन सबके बावजूद पार्टी को हारना तो नहीं चाहिए था। उन्होंने माना कि पार्टी के पास संगठन का भी अभाव है, जिसे नकारा नहीं जा सकता। रेलवे लाइन के मामले पर उन्होंने कहा कि वे शुरू से ही फतेहाबाद में रेल लाइन लाने को लेकर आवाज उठाती रही हैं, उन्हें खुशी है कि इस बजट में इसको लेकर प्रावधान हुआ है, उम्मीद है कि इस पर जल्द काम भी शुरू होगा।

नशे के मामले पर उन्होंने कहा कि नशे पर लगाम लगनी चाहिए, इसके लिए वे भी शुरूआत से आवाज उठाती आई हैं। प्रशासन को चाहिए कि छोटे छोटे नशेडियों को पकड़ने के बजाय बड़ी मछलियों को पकड़े और सरकार भी इस पर साफ साफ आदेश जारी करे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में नशा ही बढ़ते अपराध का मुख्य कारण है।

घग्घर नदी के प्रदूषित होने के मुद्दे पर कुमारी सैलजा ने कहा कि हाल ही में दिल्ली के चुनाव में यमुना का प्रदूषण मुद्दा बना था। हरियाणा सरकार को देखना होगा कि उत्तरी हरियाणा से यहां तक बहने वाली नदी नाला बन चुकी है। यह हमारी फूड चेन और स्वास्थ्य को प्रभावित कर रही है। यह मेरी और आपकी चिंता नहीं बल्कि सरकार की चिंता होनी चाहिए।

सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि सरकार को शिक्षा और रोजगार पर भी ध्यान देना चाहिए। क्योंकि लाखों वैकेंसी 10 साल तक सरकार नहीं भर पाई। यदि ऐसा होता तो युवाओं को लाखों रुपये लगाकर देश से पलायन नहीं करना पड़ता और न ही उन्हें हथकडिय़ों में वापस आना पड़ता। परिवार वाले लाखों रुपये लगाकर युवाओं को बाहर क्यों भेजते हैं, इस पर सरकार को सोचना होगा।

इस अवसर पर कांग्रेस नेता अरविंद शर्मा, नवनीत गोदारा लाली, भीमसेन नारंग, सीता राम बेनीवाल, मंगत राम लालवास, शम्मी रत्ती, मुख्यतार सिंह सदर, सुशील बिश्नोई एडवोकेट सहित अनेक कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।

Advertisement
×