Haryana Politics: धनखड़ बोले- कांग्रेस नहीं हुई अपेडेट तो ऐसे ही ढूंढने होंगे बहाने, दुर्गति भी होगी
Haryana Politics: वोट चोरी अभियान के दौरान हरियाणा में एक स्थान पर कांग्रेसियों द्वारा प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के फोटो पर कालिख पोतने के मामले में भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ओपी धनखड़ ने इसे कांग्रेस की बुद्धि का दिवालियापन बताया है।
उन्होंने कहा है कि यह एक तरह से कांग्रेस की बुद्धि का दिवालियापन है, लेकिन साथ ही वह उन कांग्रेसियों काे यह सलाह भी देना चाहते है, जिनमें अभी थोड़ी बहुत बुद्धि बची है। धनखड़ के अनुसार कांग्रेस के जिन नेताओं और कार्यकर्ताओं की बुद्धि भ्रष्ट नहीं हुई है उन्हें कम से कम अपनी सदबुद्धि को जगाए रखने चाहिए।
धनखड़ रविवार को झज्जर मार्केट कमेटी कार्यालय में कमेटी के नव नियुक्त चेयरमैन सतबीर सिंह व वाईस चेयरमैन को उनका पदभार ग्रहण कराने पहुंचे थे। यहां एक सादे समारोह में धनखड़ ने मार्किट कमेटी की इस नई टीम काे पदभार ग्रहण कराया।
धनखड़ चेयरमैन व वाईस चेयरमैन को अपने साथ स्वयं उनकी कुर्सी तक ले गए और उन्हें पदभार ग्रहण कराया। बाद में मीडिया के रूबरू हुए धनखड़ ने कांग्रेस पर जमकर अपना जुबानी हमला बोला।
उन्होंने कहा कि सच्चाई तो यह है कि कांग्रेस साल 2014 से पहले के युग में जी रही है। धनखड़ ने कहा कि कांग्रेस यदि अब भी अपडेट नहीं हुई तो कांग्रेस को इसी तरह से अपने बहाने ढूंढने होंगे। कांग्रेस की दुर्गती भी दुर्गती भी होगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के हार के बहाने पर अब देश की जनता को भरोसा नहीं रहा है।
एसवाईआर पर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए धनखड़ ने कहा कि हरियाणा में एसआईआर शुरू हो चुका है। फिलहाल देश के 12 राज्यों में एसआईआर शुरू हो चुका है और आने वाले समय में पूरे देश में एसआईआर होगा।
उन्होंने यह भी कहा कि साल 2002 से 2004 के बीच पहले भी एसआईआर हुआ था। यह एक प्रक्रिया है जोकि हर बीस-पच्चीस साल बाद होती है। दुष्यन्त चौटाला द्वारा सीएम नायब सैनी को असफल सीएम बताए जाने के सवाल का जवाब देते हुए धनखड़ ने कहा कि नायब सैनी सबसे शानदार सीएम हैं।
इस मौके पर उनके साथ भाजपा के झज्जर जिलाध्यक्ष विकास बाल्मीकि,भाजपा नेता संजय कबलाना, आनंद सागर, हरिप्रकाश यादव, भाजपा जिला प्रैस प्रवक्ता गितांशू चावला, प्रकाश धनखड़, अनिल शर्मा के अलावा भाजपा नेत्री सुनीता चौहान,कमलेश अत्री भी मौजूद थी।
