ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Haryana Politics : पेपर लीक और भ्रष्टाचार पर सरकार को घेरेगी कांग्रेस, हुड्डा बोले- बजट सत्र में उठाएंगे जनहित के मुद्दे

हाईकोर्ट ने खनन घोटाले पर सरकार को आइना दिखाया
Advertisement

ट्रिब्यून न्यूज सर्विस

चंडीगढ़, 28 फरवरी।

Advertisement

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस आने वाले विधानसभा सत्र में पेपर लीक, बेरोजगारी, कानून-व्यवस्था और भ्रष्टाचार के मुद्दों को पुरजोर तरीके से उठाएगी। एक के बाद एक पेपर लीक हो रहे हैं और बीजेपी माफिया को संरक्षण दे रही है। इस सरकार के दौरान बोर्ड की परीक्षाओं से लेकर भर्ती तक हरेक पेपर में घोटाले हुए हैं।

उन्होंने कहा कि अब तक किसी पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। यहां तक कि हाईकोर्ट ने खनन घोटाले पर सरकार को आइना दिखाया है। बावजूद इसके सरकार कितने बड़े घोटाले पर पर्दा डालने में लगी है। भ्रष्टाचार की तरह प्रदेश में बेरोजगारी और अपराध लगातार बढ़ते जा रहे हैं। शुक्रवार को चंडीगढ़ स्थित आवास पर बातचीत में हुड्डा ने कहा कि बजट से जनता को कोई उम्मीद नहीं है।

बीजेपी ने किसी भी चुनावी वादे को अमलीजामा नहीं पहनाया

पिछले 10 साल में बीजेपी ने प्रदेश पर कर्ज बढ़ाने के अलावा कोई काम नहीं किया। बीजेपी ने अपने किसी भी चुनावी वादे को अमलीजामा नहीं पहनाया। 10 साल के कार्यकाल में बीजेपी ने हरियाणा में ना कोई बड़ा उद्योग, ना ही कोई बड़ी परियोजना, ना कोई बड़ी यूनिवर्सिटी, ना कोई मेडिकल कॉलेज या अन्य बड़ा संस्थान स्थापित किया। भाजपा जनता के विश्वास पर कुठाराघात कर रही है।

चुनाव आयोग ने ईवीएम से वीवीपीएटी को भी हटा दिया

निकाय चुनाव पर प्रतिक्रिया देते हुए हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस ने बैलेट पेपर से वोटिंग करवाने की मांग की थी। इसके विपरीत चुनाव आयोग ने ईवीएम से वीवीपीएटी को भी हटा दिया, जो सीधे तौर पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश की उल्लंघना है। आज अमेरिका जैसे विकसित देशों में भी बैलेट पेपर से चुनाव होते हैं। किसी भी इलेक्ट्रॉनिक मशीन पर को मैनुपुलेट किया जा सकता है।

हुड्डा ने पीएम फसल बीमा योजना के तहत होने वाले भुगतान में आई गिरावट पर कहा कि योजना तहत बीमा दावों के भुगतान पर में साल 2023-24 के दौरान 90 प्रतिशत की भारी गिरावट हुई है। 2022-23 में हरियाणा के किसानों को ₹2,496.89 करोड़ का भुगतान हुआ। 2023-24 में केवल ₹224.43 करोड़ ही मिले। इसी तरह देशशभर में किसानों के बीमा दावों का भुगतान 2022-23 के ₹18,211.73 करोड़ से घटकर 2023-24 में ₹15,504.87 करोड़ रह गया है।

Advertisement
Tags :
Bhupendra Singh HoodaDainik Tribune newsharyana newsHaryana PoliticsHindi Newslatest newsPaper leaked in assembly sessionकांग्रेसदैनिक ट्रिब्यून न्यूजभाजपाहिंदी न्यूज

Related News