मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Haryana Politics : कांग्रेस ने जारी की मेयर प्रत्याशियों की लिस्ट, रोहतक से पूर्व पार्षद सूरजमल किलोई को बनाया प्रत्याशी

सूरजमल किलोई की पत्नी पूनम किलोई दो बार रह चुकी है पार्षद
Advertisement

हरीश भारद्वाज/हमारे प्रतिनिधि

रोहतक, 15 फरवरी।

Advertisement

हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने नगर निगमों में मेयर पद के लिए उम्मीदवारों, नगर परिषदों में चेयरमैन, अध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है। रोहतक से पूर्व पार्षद सूरजमल किलोई को मेयर पद का प्रत्याशी बनाया गया है।

सूरजमल किलोई की पत्नी पूनम किलोई दो बार पार्षद रह चुकी है। हाल में भी वह वार्ड 20 से पार्षद थी। वहीं, गुरुग्राम से सीमा पाहुजा, मानेसर से नीरज यादव, हिसार से श्री कृष्ण सिंगला, करनाल से मनोज वाधवा, यमुना नगर से पूर्व विधायक राजपाल भुकरी की पत्नी किराना देवी, अंबाला (उपचुनाव) से अमीषा चावला पत्नी दलीप चावला व सोनीपत (उपचुनाव) में पूर्व विधायक देवराज दीवान के पुत्र कमल दीवान को मेयर पद का प्रत्याशी बनाया है।

कांग्रेस ने नगर पालिका के अध्यक्ष उम्मीदवारों में पटौदी जटौली मंडी (एससी) पर राज रानी पत्नी सुधीर कुमार, सिरसा (एससी) पर जसविंदर कौर पुत्री ध्यान सिंह व थानेसर (एससी-वीमेन) से सुनीता नेहरा को मैदान में उतारा है।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune newsharyana newsHaryana PoliticsHaryana Pradesh Congress CommitteeHindi Newslatest newsMunicipal CorporationSurajmal Kiloiदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूज