ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Haryana Politics : CM सैनी ने किया दावा, कहा- मुझसे नाराज नहीं हैं अनिल विज, उन्हें अपनी बात कहने का अधिकार

विज अंबाला कैंट निर्वाचन क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार चित्रा सरवारा को हराकर बने थे विधायक
Advertisement

चंडीगढ़, 4 फरवरी (भाषा)

Haryana Politics : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने दावा किया कि ऊर्जा और परिवहन मंत्री अनिल विज उनसे नाराज नहीं हैं। विज पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं और उन्हें अपनी बात कहने का अधिकार है। सैनी की यह प्रतिक्रिया ऐसे समय में आई है, जब विज पिछले कुछ दिनों से लगातार उन पर निशाना साध रहे हैं।

Advertisement

विज ने पूर्व में दावा किया था कि 2024 के हरियाणा विधानसभा चुनावों में अंबाला कैंट सीट से उन्हें हराने की कोशिश करने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। उन्हें आशंका है कि एक बड़े नेता के इशारे पर पिछले साल विधानसभा चुनावों में उन्हें हराने की कोशिश की गई थी। यह पूछे जाने पर कि क्या विज नाराज हैं, सैनी ने कहा कि कोई ‘नाराजगी' नहीं है।

सैनी ने कहा कि हम मंगलवार को मंत्रिमंडल की बैठक में साथ थे। हमने एक विभाग की समीक्षा बैठक भी की। सीएम ने कहा कि वह हमारे वरिष्ठ नेता हैं। कोई नाराजगी नहीं है... उन्हें अपनी बात कहने का अधिकार है।''विज ने कहा है कि अधिकारी उनकी बात नहीं सुन रहे हैं। इस बारे में पूछे जाने पर सैनी ने कहा कि ऐसा नहीं है। सभी अधिकारी उनकी बात मानते हैं।'' मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘हर किसी की जिम्मेदारी होती है। मेरी भी है और अधिकारियों की भी है।

सात बार के विधायक विज ने सोमवार को कुछ तस्वीरें साझा करते हुए दावा किया था कि मुख्यमंत्री सैनी के एक 'मित्र' के साथ देखे गए 'कार्यकर्ता' एक निर्दलीय उम्मीदवार के साथ भी देखे गए, जिसे उन्होंने पिछले साल राज्य विधानसभा चुनावों में हराया था। विज अंबाला कैंट निर्वाचन क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार चित्रा सरवारा को हराकर विधायक बने थे।

उन्होंने 31 जनवरी को कहा था कि उन्हें चुनाव में हराने की कोशिश करने वाले अधिकारियों सहित अन्य लोगों का मुद्दा सार्वजनिक रूप से उठाए हुए 100 दिन से अधिक समय हो गया है, लेकिन इन लोगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई

Advertisement
Tags :
Ambala Cantt SeatCM Nayab Singh SainiDainik Tribune newsharyana newsHaryana PoliticsHindi Newslatest newsMinister Anil Vijदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूज