Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

हरियाणा पुलिस के डॉग स्क्वाॅड को मिले 27 नए ट्रेंड डॉग्स

24 मामलों को सुलझाने में मददगार साबित हुए
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
स्क्वाॅड में शामिल नए डॉग से मिलते हुए डीजीपी शत्रुजीत कपूर।
Advertisement

चंडीगढ़, 6 नवंबर (ट्रिन्यू)

Advertisement

हरियाणा पुलिस ने अपराध नियंत्रण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। पुलिस विभाग ने अपने डॉग स्क्वाॅड की क्षमता को बढ़ाते हुए 27 नए ट्रेंड डॉग्स को शामिल किया है, जिससे अब स्वान की संख्या 63 हो गई है। यह कदम पुलिस की अपराधों पर नियंत्रण पाने और अपराधियों को पकड़ने के प्रयासों को मजबूत करेगा।

जनवरी 2024 से अक्तूबर 2024 तक,हरियाणा पुलिस ने डॉग स्क्वायड की मदद से 24 मामलों को सुलझाया है। इनमें मादक पदार्थों की भारी मात्रा की बरामदगी भी शामिल है, जिसमें 24 किलो गांजा, 17 ग्राम हेरोइन और 42 ग्राम स्मैक शामिल हैं।

डीजीपी शत्रुजीत कपूर ने बताया कि पुलिस विभाग में तीन तरह के डॉग्स तैनात किए गए हैं: ट्रैकर डॉग्स, एक्सप्लोसिव डॉग्स और नारकोटिक्स डॉग्स। इन डॉग्स को विशेष प्रशिक्षण दिया गया है और इन्हें अलग-अलग श्रेणियों में बांटा गया है। इसके अलावा, डॉग्स का रखरखाव और खानपान पर भी विशेष ध्यान दिया जाता है। नारकोटिक्स डॉग्स की ट्रेनिंग 6 महीने की होती है और ये डॉग्स लगभग 10-11 साल तक सक्रिय रहते हैं। रिटायर होने पर इन्हें उनके हैंडलर्स के पास भेज दिया जाता है। यह पहल हरियाणा पुलिस को अपराधियों के खिलाफ एक और मजबूत हथियार प्रदान करेगी।

Advertisement
×