मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

लाॅरेंस बिश्नोई केस की जांच में सहयोग करेगी हरियाणा पुलिस

पुलिस शहीद दिवस पर दी श्रद्धांजलि
Advertisement

चंडीगढ़, 21 अक्तूबर (ट्रिन्यू)

हरियाणा पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने कहा है कि गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई के खिलाफ चल रहे हत्या व अन्य अपराधिक मामलों में हरियाणा पुलिस द्वारा पड़ोसी राज्यों की पुलिस को पूरी तरह से सहयोग किया जाएगा। कपूर ने सोमवार को पंचकूला पुलिस लाइन में पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर ‘पुलिस शहीद स्मारक’ पर पुष्प चक्र अर्पित कर भारतीय पुलिस बल के देशभर के 214 अमर शहीदों के बलिदानों को याद करके उन्हें श्रद्धांजलि दी।

Advertisement

इस अवसर पर पत्रकारों से बातचीत में कपूर ने कहा कि चाहे बाबा सिद्दीकी मर्डर केस हो या कोई और हत्या का मामला हो जहां पर भी यह हुआ वहां की पुलिस मामले की जांच कर रही है। हरियाणा पुलिस का इसमें सहयोग होगा वह पूरी तरह से किया जाएगा। अपराधी किसी एक शहर का नहीं होता। अपराध को रोकने और अपराधी के विरूद्ध कार्रवाई के लिए सभी को एकजुट होना जरूरी है। उन्होंने बताया कि हरियाणा राज्य के गठन से लेकर अब तक 83 पुलिसकर्मियों ने राज्य और इसके नागरिकों की सेवा करते हुए अपने प्राणों का बलिदान दिया है। कपूर ने बताया कि पुलिस विभाग द्वारा 22 पुलिस पब्लिक स्कूलों की स्थापना की गई है। इनमें पुलिस कर्मचारियों के बच्चों को पढ़ाई के खर्च में 50 प्रतिशत छूट प्रदान की जाती है।

Advertisement
Show comments