हरियाणा पुलिस का हर 24 घंटे में होगा रिव्यू
हरियाणा पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह ने अपने छोटे से कार्यकाल के दौरान कई अभूतपूर्व तजुर्बे किए हैं। अब पुलिस महानिदेशक रोजाना सुबह प्रदेश के सभी जिलों में बीते 24 घंटे के दौरान हुई अपराधिक घटनाओं तथा पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई का ब्यौरा ले रहे हैं। रोजाना सुबह आठ बजे पहले दिन की उपलब्धियों तथा खामियों का रिव्यू करके अगले 24 घंटे का लक्ष्य पुलिस के अधिकारियों व कर्मचारियों को दिया जा रहा है। इसके पीछे मुख्य उद्देश्य अधिकारियों व कर्मचारियों को छोटा लक्ष्य देकर उसे पार पाना है। इससे कर्मचारियों व अधिकारियों में सक्रियता बढ़ी है।
पुलिस महानिदेशक ने शुक्रवार को प्रदेश के सभी अधिकारियों को सड़क पर सर्कस करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए हैं। प्रदेश में गुरुग्राम में सबसे अधिक शिकायतें आ रही हैं। यहां आए दिन एक्सप्रेस वे पर युवा गाडिय़ों की छतों पर सवार होकर रील बनाते हैं तो कई बार शराब पीकर बातलें सड़क पर फेंकते हैं। अब ऐसा करने वालों के विरूद्ध पुलिस द्वारा ठोस कार्रवाई की जाएगी। एक्सप्रेस वे तथा मुख्य मार्गों पर गाड़ियों में सवार होकर हुड़दंग करने वालों के साथ पुलिस अब सख्ती से निपटा जाएगा।
