हरियाणा पुलिस ने सीईआईआर पोर्टल से लौटाए 4 हजार मोबाइल
हरियाणा पुलिस ने सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर (सीईआईआर) पोर्टल के माध्यम से मोबाइल फोन रिकवरी में उल्लेखनीय सफलता हासिल की है। पहली जनवरी से 31 जुलाई, 2025 के बीच पुलिस ने करीब 4 हजार गुम और चोरी हुए मोबाइल फोन...
Advertisement
हरियाणा पुलिस ने सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर (सीईआईआर) पोर्टल के माध्यम से मोबाइल फोन रिकवरी में उल्लेखनीय सफलता हासिल की है। पहली जनवरी से 31 जुलाई, 2025 के बीच पुलिस ने करीब 4 हजार गुम और चोरी हुए मोबाइल फोन उनके असली मालिकों को वापस दिलाए। इस उपलब्धि ने हरियाणा को उन अग्रणी राज्यों में शामिल कर दिया है, जहां पुलिस और तकनीक के समन्वय से जनता को सीधे तौर पर राहत पहुंच रही है। जिला स्तर पर देखें तो गुरुग्राम में सबसे ज्यादा 1,195 मोबाइल फोन उनके मालिकों को सौंपे गए। सोनीपत जिले में 609 और यमुनानगर में 288 फोन वापस किए गए। हिसार, रेवाड़ी, सिरसा और पलवल सहित अन्य जिलों ने भी बेहतर प्रदर्शन कर इस मुहिम को मजबूती दी।
Advertisement
Advertisement
×