अंतर्राष्ट्रीय अपराध सिंडिकेट पर हरियाणा पुलिस का बड़ा प्रहार
एसटीएफ हरियाणा ने लॉरेंस बिश्नोई के शार्पशूटर ‘लखा’ को किया गिरफ्तार
हरियाणा की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने संगठित अपराध के खिलाफ जंग में एक बड़ी कामयाबी दर्ज की है। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का करीबी और शार्पशूटर लखविंदर सिंह उर्फ लखा आखिरकार अमेरिका से डिपोर्ट होकर भारत पहुंचते ही गिरफ्तार कर लिया गया।
लखा हरियाणा के कैथल जिले के गांव तितरम का रहने वाला है, लेकिन बीते दो साल से संयुक्त राज्य अमेरिका से बैठकर रंगदारी, धमकियों और फायरिंग की वारदातें ऑपरेट कर रहा था। अब अंबाला की एसटीएफ टीम ने उसे धर दबोचा है। कानून के शिकंजे में वापस लाने की यह कार्रवाई हरियाणा पुलिस के इतिहास में एक मील का पत्थर मानी जा रही है।
साल 2022 से लखा का नाम हरियाणा और पंजाब की अंडरवर्ल्ड लिस्ट में टॉप पर था। वह विदेश से बैठकर अनमोल बिश्नोई गैंग के लिए काम कर रहा था और कारोबारी, बिल्डर, और ठेकेदारों से रंगदारी मांगने के लिए फायरिंग करवाता था। जांच एजेंसियों के मुताबिक, वह करीब एक दर्जन मामलों में सीधे तौर पर शामिल रहा है। एसटीएफ की रिपोर्ट कहती है कि लखा के इशारे पर हरियाणा और पंजाब में धमकी भरे कॉल, सोशल मीडिया मैसेज और फायरिंग की वारदातें होती थीं। वह खुद को ‘अमेरिका वाला लखा’ बताकर डर का माहौल बनाए रखता था।
हरियाणा के पांच जिलों में दर्ज हैं संगीन केस
लखा के खिलाफ हरियाणा के अलग-अलग जिलों में कई गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज हैं। सोनीपत के गोहाना सिटी पुलिस स्टेशन, महम, थाना सिटी यमुनानगर, सदर कैथल और अंबाला के थाना सेक्टर-9 में दर्ज केस लखा के क्राइम की गवाही दगते हैं। संगीन धाराओं के तहत दर्ज इन सभी मुकदमों में उसका सीधा रोल, रंगदारी और फायरिंग से जुड़ा पाया गया है।
पुलिस रिमांड में होंगे बड़े खुलासे
एसटीएफ ने बताया कि लखा को अब अंबाला अदालत में पेश किया जाएगा, जहां से उसकी पुलिस कस्टडी (हिरासत) ली जाएगी। जांच अधिकारी के अनुसार, लखा के जरिए हमें विदेश में बैठे गैंगस्टरों के नेटवर्क, हवाला फंडिंग और सोशल मीडिया के जरिए चल रहे रंगदारी रैकेट की कई परतें खोलने की उम्मीद है। एसटीएफ ने इस कार्रवाई को अपने ‘ऑपरेशन क्लीन नेटवर्क’ का हिस्सा बताया है। पुलिस प्रवक्ता का कहना है कि एसटीएफ टीम अब अन्य ऐसे अपराधियों की पहचान में लगी है, जो विदेशों में छिपकर हरियाणा में अपराध चला रहे हैं। 2023 में एसटीएफ हरियाणा ने लखा के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर (एलओसी) जारी कराया था। इसके बाद 2024 में रेड कॉर्नर नोटिस (आरसीएन) इंटरपोल के जरिए जारी हुआ।

