साइबर ठगों पर हरियाणा पुलिस का सख्त पहरा : जनवरी में 14 करोड़ की ठगी घटी, चार गुना आरोपी काबू
दिनेश भारद्वाज/ट्रिन्यू
चंडीगढ़, 18 फरवरी
हरियाणा में साइबर अपराधियों के लिए अब पहले जैसा माहौल नहीं रहा। हरियाणा पुलिस की सख्त निगरानी और त्वरित कार्रवाई के चलते जनवरी 2025 में साइबर ठगी की राशि 14 करोड़ रुपये कम हो गई है। यही नहीं, पुलिस ने चार गुना अधिक साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा है। हरियाणा के पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने बताया कि जनवरी 2024 में 86.18 करोड़ रुपये की साइबर ठगी हुई थी, जबकि जनवरी 2025 में यह घटकर 72.84 करोड़ रुपये रह गई। यह पुलिस की सक्रियता और प्रभावी रणनीति का नतीजा है कि साइबर ठगी के मामलों में उल्लेखनीय कमी आई है।
कैसे लगाई लगाम
हरियाणा पुलिस ने साइबर अपराध पर नियंत्रण के लिए साइबर हेल्पलाइन 1930 को अधिक प्रभावी बनाया है। अगर कोई व्यक्ति ठगी का शिकार होने के छह घंटे के भीतर शिकायत दर्ज कराता है, तो उसकी ठगी गई राशि का 70% तक तुरंत ब्लॉक किया जा रहा है। डीजीपी कपूर के अनुसार, सितंबर 2023 तक हरियाणा साइबर ठगी रोकने में देशभर में 23वें स्थान पर था, लेकिन अब राज्य पहले स्थान पर पहुंच गया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हरियाणा पुलिस की इस उपलब्धि की सराहना करते हुए विभाग को सम्मानित भी किया है। हरियाणा पुलिस ने जनवरी 2025 में चार गुना अधिक साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया। जनवरी 2024 में 138 साइबर अपराधी गिरफ्तार किए गए थे, जबकि जनवरी 2025 में यह संख्या बढ़कर 571 हो गई। गिरफ्तार अपराधियों में 130 हरियाणा से और 441 अन्य राज्यों से हैं। इनमें कई बड़े गैंग शामिल हैं, जो फर्जी कॉल सेंटर चलाकर लोगों को चूना लगा रहे थे।
आजमा रहे नये-नये हथकंडे
साइबर अपराधी लोगों को ठगने के लिए नए-नए तरीके अपना रहे हैं। हाल ही में हुए एक बड़े घोटाले में छात्रों ने मिटाने योग्य स्याही और हेयर ड्रायर का इस्तेमाल कर परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाएं बदल दीं।
इसके अलावा, विदेशी नंबरों से वीडियो कॉल कर ब्लैकमेलिंग
फर्जी वेबसाइटों और टेलीग्राम ग्रुप्स के जरिए लॉटरी व निवेश के नाम पर ठगी जैसे मामलों में भी वृद्धि हुई है।
विदेशी नंबरों से रहें सतर्क : डीजीपी
डीजीपी शत्रुजीत कपूर ने जनता को आगाह किया है कि कंबोडिया, पाकिस्तान और श्रीलंका से आने वाली व्हाट्सएप वीडियो कॉल्स न उठाएं। इसके अलावा, टेलीग्राम और गूगल पर दिखने वाले संदिग्ध विज्ञापनों से भी सतर्क रहने की जरूरत है, क्योंकि ये अक्सर ठगी के लिए बनाए जाते हैं।
ठगी हो तो ये करें : साइबर हेल्पलाइन 1930 पर तुरंत कॉल करें। ठगी के छह घंटे के भीतर शिकायत दर्ज कराएं, ताकि राशि को ब्लॉक किया जा सके।