Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

हरियाणा ने 90 बसों के तो राजस्थान पुलिस ने काटे 26 बसों के चालान

दो पड़ोसी राज्यों की पुलिस में छिड़ी मूंछों की लड़ाई

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
राजस्थान सीमा पर रोकी गई हरियाणा रोडवेज की बस। -हप्र
Advertisement

रेवाड़ी/नारनौल, 27 अक्तूबर (हप्र)

हरियाणा रोडवेज व राजस्थान परिवहन निगम की पुलिस के बीच एक-दूसरे की बसों के चालान काटने को लेकर घमासान मचा हुआ है। राजस्थान पुलिस अधिकारी चालान काटते समय कह रहे हैं कि जैसा करोगे-वैसा भरोगे। टिट फॉर टैट होगा। रविवार को राजस्थान पुलिस ने हरियाणा रोडवेज की रिकार्ड 26 बसों का चालान किया है। वहीं हरियाणा पुलिस पिछले तीन दिनों के भीतर राजस्थान रोडवेज की करीब 90 बसों के चालान काट चुकी है।

Advertisement

बता दें कि कुछ दिनों पहले राजस्थान परिवहन निगम में एक हरियाणा पुलिस की कर्मचारी से किराया मांग लेना कहीं न कहीं राजस्थान रोडवेज पुलिस को नागवार गुजरा। जिसका नतीजा यह हुआ कि दिल्ली की तरफ आई राजस्थान परिवहन की बसों का हरियाणा पुलिस ने चालान काटना शुरू कर दिया। देखा देखी दिल्ली पुलिस ने भी राजस्थान की बसों के चालान काटने में कोई कसर नहीं छोड़ी। दो राज्यों की यह लड़ाई इस कदर बढ़ गई कि राजस्थान जा रही हरियाणा रोडवेज की बसों का राजस्थान पुलिस ने धड़ाधड़ चालान काटने शुरू कर दिये। पुलिस ने चालान काटने का कारण भी नहीं देखा।

Advertisement

रविवार को रेवाड़ी, सोनीपत, रोहतक आदि हरियाणा रोडवेज डिपो की 9 बसों के चालान सिंधी कैंप पर व 17 बसों के चालान सड़वा मोड़ पर कर दिये गए। दिल्ली-जयपुर हाईवे पर जगह-जगह पर राजस्थान पुलिस हरियाणा रोडवेज की बसों को रोकती दिखाई दी। नारनौल बस डिपो की महाप्रबंधक अनीता यादव का कहना है कि उच्चाधिकारियों को पूरे मामले से अवगत करा दिया गया है।

परिवहन मंत्री विज की जानकारी में है मामला

हरियाणा के परिहवन मंत्री अनिल विज की जानकारी में पूरा मामला डाला जा चुका है। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को राजस्थान के अधिकारियों से बात कर सही रिपोर्ट देने को कहा है। दोनों राज्यों के बीच परिहवन विभाग की बसों को लेकर जो विवाद हुआ है, उसकी जड़ तीन दिन पुरानी है। एक महिला पुलिसकर्मी तीन दिन पहले राजस्थान रोडवेज की बस में सफर कर रही थी, लेकिन बस कंडक्टर के किराया मांगने पर किराया नहीं दे रही थी, जिस पर इस कंडक्टर ने महिला पुलिस कर्मी को बस से नीचे उतारने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं उतरी। इस बहस का वीडियो काफी वायरल हुआ है।

Advertisement
×