हरियाणा पुलिस के श्वान तोड़ रहे नशे का नेटवर्क, सूंघ-सूंघ कर ढूंढ़ रहे मादक पदार्थ
चंडीगढ़, 28 जनवरी (ट्रिन्यू)
प्रदेश में कानून-व्यवस्था को बेहतर बनाने में के9 श्वान महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। खासकर प्रदेश में ड्रग्स के नेक्सस को तोड़ने में उनकी मौजूदगी बेहतरीन परिणाम ला रही है। प्रदेश में अलग अलग जिलों में नियुक्त के9 श्वान अदम्य लगन, तीव्र सूंघने की क्षमता और अपने हैंडलर के प्रति अटूट वफादारी उनकी खासियत होती है, जिसके कारण राज्य में नशीले पदार्थों के खिलाफ लड़ाई में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) और हरियाणा पुलिस के9 इकाइयों के बीच सहयोग महत्वपूर्ण साबित हो रहा है। इस वर्ष, इन चार पैरों वाले नायकों का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है, जिन्होंने हरियाणा में नशीले पदार्थों का पता लगाने और उनके प्रयासों को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान कर रहे हैं। वर्तमान में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के9 इकाई में राज्य भर में 62 कुत्तों की एक बेहतरीन प्रशिक्षण युक्त टीम तैनात है, जो सभी नशीले पदार्थों का पता लगाने के लिए प्रशिक्षित हैं।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि इन के9 श्वानों का प्रशिक्षण एक कठिन प्रक्रिया है। हाल ही में इन विशेष रूप से प्रशिक्षित के9 ने सबसे चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में भी नशीले पदार्थों का सफलतापूर्वक पता लगाते हुए उल्लेखनीय कार्य किया है। जैसे श्वान ऑस्कर ने रेवाड़ी जिले में 442 ग्राम सल्फ़ा ड्रग का सफलतापूर्वक पता लगाया था, वहीं श्वान रेनबो और श्वान जग्गा ने मिलकर हिसार जिले में 72 ग्राम चिट्टा पकड़ा था।
राज्यपाल ने की थी तारीफ़
हरियाणा पुलिस की श्वान टीम अलग-अलग जिलों में नशीले पदार्थों का पता लगाने के अलावा, फरीदाबाद में गणतंत्र दिवस समारोह में आज्ञाकारिता, चपलता और साहस का उत्कृष्ट प्रशिक्षण का प्रदर्शन किया। गणतंत्र दिवस के मुख्य अतिथि, राज्यपाल ने के9 टीमों की प्रशंसा की। इसके अलावा हरियाणा पुलिस के महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने प्रदेश की सभी के9 इकाइयों की उनके अथक काम के लिए सराहना की। कपूर ने बताया कि कि सभी प्रशिक्षित श्वान अलग अलग केस की जांच करने, मादक पदार्थों का पता लगाने और यहां तक की विस्फोटकों का पता लगाने में भी बेहतरीन कार्य कर रहे हैं। अपराध और मादक पदार्थों के दुरुपयोग से निपटने के लिए राज्य के चल रहे प्रयासों में उनका योगदान प्रशंसनीय है।
क्यों कमाल हैं के9 श्वान
के9 डॉग्स की कुछ विशेषताएं हैं, जो उनको सुरक्षा क्षेत्र में अत्यंत महत्वपूर्ण बनाती हैं। के9 श्वानों की सूंघने की क्षमता इंसानों की तुलना में कई गुना अधिक होती है। ये अपनी इस क्षमता का इस्तेमाल करके नशीले पदार्थों, विस्फोटक पदार्थों और छिपे हुए अन्य खतरों का पता लगाते हैं। के9 डॉग्स अपने हैंडलर के प्रति अटूट वफादारी रखते हैं। ये अपने हैंडलर के आदेशों का पालन करते हैं। के9 श्वान खतरे का पता लगाने के बाद तुरंत प्रतिक्रिया करते हैं। वहीँ उसके अलावा किसी किसी भी संदेशप्रद स्थिति में तुरंत प्रतिक्रिया देने में सक्षम होते है।