Haryana Police की मीडिया से अपील : अपराधियों का महिमा-मंडन बंद करें, युवाओं को गलत राह से बचाएं
Haryana Police हरियाणा पुलिस ने अपराधियों और गैंगस्टरों को महिमा-मंडित करने वाली खबरों और प्रस्तुतियों पर गहरी चिंता व्यक्त की है। पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी अपील में कहा गया है कि ऐसी सामग्री समाज पर नकारात्मक असर डालती है और युवा पीढ़ी को अपराध की ओर आकर्षित कर सकती है। यह पत्र मानसून सत्र में सरकार द्वारा सर्वसम्मति से पारित प्रस्ताव के आधार पर जारी किया गया है।
पुलिस का कहना है कि आजकल सोशल मीडिया और अन्य संचार माध्यमों पर अपराधियों की जीवनशैली और घटनाओं को ऐसे दिखाया जाता है, मानो वे नायक हों। इससे अपराध के प्रति आकर्षण बढ़ता है और समाज में अनुशासन तथा नैतिक मूल्यों का क्षरण होता है। पुलिस ने स्पष्ट किया कि अपराधी किसी भी दृष्टि से समाज के लिए आदर्श नहीं हो सकते, बल्कि वे व्यवस्था को नुकसान पहुंचाने वाले तत्व हैं।
27 अगस्त को हरियाणा विधानसभा में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया था, जिसमें मीडिया मंचों से अपील की गई थी कि वे अपराधियों और गैंगस्टरों का महिमा-मंडन न करें। प्रस्ताव में कहा गया था कि ऐसे तत्वों को नायक के रूप में प्रस्तुत करने से समाज में नैतिक गिरावट आती है और कानून-व्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है।
‘मीडिया की जिम्मेदारी है सकारात्मक प्रस्तुति’
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) संजय कुमार ने चिट्ठी में लिखा है कि मीडिया की जिम्मेदारी है कि वह अपराधियों और उनके कारनामों को रोमांचक या प्रेरणादायक ढंग से प्रस्तुत करने की बजाय समाज को जागरूक करने और अपराध-निरोधक संदेश देने का कार्य करे। उन्होंने कहा कि समाज को शिक्षा, मेहनत और सत्य के मार्ग पर प्रेरित करने वाली खबरों को प्राथमिकता दी जानी चाहिए।
पुलिस का पूरा सहयोग उपलब्ध
हरियाणा पुलिस ने यह भी भरोसा दिलाया कि मीडिया संस्थानों को तथ्यपरक और आवश्यक जानकारी समय-समय पर उपलब्ध कराई जाएगी। पुलिस का उद्देश्य समाज में ऐसा माहौल बनाना है, जिसमें अपराध के प्रति आकर्षण खत्म हो और कानून-व्यवस्था मजबूत बने। पुलिस ने उम्मीद जताई कि मीडिया संस्थान इस अपील को गंभीरता से लेंगे और अपराधियों को ‘हीरो’ की तरह प्रस्तुत करने से बचेंगे। पत्र में यह भी कहा गया है कि न्यायसम्मत और कानूनसम्मत समाज की स्थापना में मीडिया की बड़ी भूमिका है और इसी दिशा में पुलिस निरंतर सहयोग करने को तैयार है।