हरियाणा के खिलाड़ी ओलंपिक में बेहतर प्रदर्शन करेंगे : कृष्णलाल पंवार
>इस अवसर पर जिला महामंत्री सुरेन्द्र जांगड़ा, मनोज वशिष्ठ, ग्यासीराम शर्मा, लाजर रणजीत सेन, पार्षद नरेश नम्बरदार, कृष्ण कुमार शर्मा, हंस नागर, राज मदान, सरदार रेशम सिंह, राजेन्द्र तालान, जिला कार्यालय सह सचिव सचिन गुप्ता, जसवंत पंवार व अन्य सभी कार्यकर्ताओं ने भी श्री पंवार का स्वागत किया। कैबिनेट मंत्री कृष्णलाल पंवार ने कहा कि हरियाणा के लोगों की सेवा करना ही मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का विजन है। भाजपा की प्रदेश सरकार ने 10 सालों में हरियाणा में बिना भेदभाव के सभी खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने का कार्य किया है और पूरे देश की निगाहें हरियाणा ओलंपिक एसोसिएशन पर रहती हैं। ओलंपिक खेलों के दौरान पूरे देश के लोग सोचते हैं कि हरियाणा के खिलाड़ी मेडल लेकर आएंगे। हरियाणा सरकार की खेल और खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने वाली नीतियों के दम पर हरियाणा के खिलाड़ी आगामी ओलंपिक में पहले से भी बेहतर प्रदर्शन कर ज़्यादा मेडल जीतेंगे। हरियाणा के युवा खेल में अपना सर्वस्व देकर हरियाणा का नाम रोशन करने का कार्य करते हैं।