Haryana Paper Leak Scandal : CM नायब सैनी का बड़ा एक्शन, 25 पुलिसकर्मियों को किया निलंबित; 8 छात्र के खिलाफ FIR
चंडीगढ़ 1 मार्च।
Haryana Paper Leak Scandal : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं में पेपर परीक्षा केंद्र से बाहर निकालने के मामले पर कड़ा संज्ञान लेते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। इस मामले में अभी तक दोषी पाए गए 25 पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को सस्पेंड करने के आदेश जारी किए गए हैं, जिसमें 4 डीएसपी और 3 एसएचओ शामिल है।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बताया कि सरकारी स्कूलों के 4 परीक्षा निरीक्षक (इनविजीलेटर) और प्राइवेट स्कूल की एक परीक्षा निरीक्षक (इनविजीलेटर) के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। साथ ही, सरकारी स्कूल के चारों परीक्षा निरीक्षकों (इनविजीलेटर) को निलंबित कर दिया गया है।
2 सेंटर सुपरवाइजर को भी निलंबित किया गया है। इन मामलों में विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर नकल करवाने अथवा पेपर परीक्षा केंद्र से बाहर निकालने के आरोप में अभी तक 4 बाहरी व्यक्तियों और 8 विद्यार्थियों पर भी एफआईआर दर्ज की गई है।
डीसी/एसपी कहीं पर भी कोताही न बरते
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस मामले में अभी जांच जारी है। सभी जिला उपायुक्तों और पुलिस अधीक्षकों को कड़े आदेश जारी करते हुए यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि परीक्षा केंद्र के समीप कोई व्यक्ति न जाने पाए और 500 मीटर की दूरी से बाहर रहें। इस संबंध में अगर प्रदेश में कहीं पर भी शिकायत आती है तो जिला प्रशासन इसका जिम्मेदार होगा। इस अवसर पर सूचना जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक श्री के. मकरंद पांडुरंग और मीडिया सचिव श्री प्रवीण आत्रेय भी उपस्थित थे।