Haryana: ‘ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन’ ने तोड़ी नशा, माफिया और साइबर गिरोहों की कमर
Operation Hotspot Domination: हरियाणा में अपराध और नशे के खिलाफ पुलिस का चल रहे ‘ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन’ के तहत 5 दिसंबर को राज्यभर में 834 हॉटस्पॉट स्थानों पर एक साथ ऑपरेशन चलाया गया, जिसमें अपराधियों, नशा तस्करों और साइबर ठगों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई। इस सघन अभियान में पुलिस ने 106 केस दर्ज कर 165 अपराधियों को गिरफ्तार किया, जबकि भारी मात्रा में नशा, अवैध शराब और हथियार बरामद किए।
इस दौरान पुलिस ने 1.44 लाख रुपये नकद बरामद किए। 4 देसी कट्टे, 6 पिस्टल और 18 जिंदा कारतूस भी बरामद किए। इसी तरह से क्राइम में इस्तेमाल हुई एक कार, 4 मोटरसाइकिल और एक मोबाइल बरामद की। 127 किलो गांजा, 26 किलो चूरा पोस्त और 2650 नशीली गोलियां, 950 से अधिक बोतल अवैध शराब और 700 लीटर अवैध शराब जब्त की।
इसके साथ ही 21 फरार अपराधियों को पकड़ा गया, 12 आरोपी आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार किए गए और 8 लुकआउट नोटिस जारी किए गए। सिरसा में सबसे अधिक 106 जगहों पर दबिश दी। वहीं गुरुग्राम में 53 छापे और 24 गिरफ्तारी हुईं। फतेहाबाद में नशे की सबसे बड़ी बरामदगी हुई। यहां से 26 किलो चूरा पोस्त और हेरोइन बरामद की गई। पलवल में इनामी नशा तस्कर और हिंसक अपराधी गिरफ्तार किया। हांसी और पानीपत में शराब नेटवर्क पर शिकंजा कसा। पुलिस ने अभियान के दौरान 345 जरूरतमंद लोगों की सहायता की, जो अभियान का मानवीय चेहरा भी दर्शाता है।
साइबर अपराध पर तेज हमला
हरियाणा पुलिस ने 1930 साइबर हेल्पलाइन पर मिली शिकायतों पर तेज कार्रवाई करते हुए एक ही दिन में करीब 90.45 लाख रुपये फ्रीज कर पीड़ितों को राहत दी। राज्यभर में 14 साइबर अपराधी पकड़े गए और 6.39 लाख रुपये पीड़ितों को वापस दिलाए गए। फरीदाबाद में दो बड़े साइबर नेटवर्क ध्वस्त हुए, जिनमें क्रेडिट कार्ड और ऑनलाइन टास्क के नाम पर ठगी करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया गया है।
