मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Haryana Olympic Association : ओलंपिक संघ ने उठाया खिलाड़ियों का बीड़ा, एचएसएससी पहुंचा खेल कोटा भर्तियों का मुद्दा

आयु सीमा में छूट और पैरा खिलाड़ियों के लिए समान अवसर की भी सिफारिश
मंगलवार को कर्मचारी चयन आयोग चेयरमैन हिम्मत सिंह से मुलाकात करता ओलंपिक संघ का प्रतिनिधिमंडल
Advertisement

Haryana Olympic Association : हरियाणा ओलंपिक एसोसिएशन (एचओए) ने हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) तक खेल कोटा (ईएसपी) भर्तियों से जुड़े लंबित मुद्दे पहुंचा दिए हैं। संघ का कहना है कि पिछले 8 से 10 वर्षों से लंबित रिक्तियों के कारण कई खिलाड़ियों का भविष्य अनिश्चितता में है। ओलंपिक संघ की ओर से चयन आयोग को तीन प्रमुख सिफारिशें की हैं।

एचओए अध्यक्ष कप्तान जसविंद्र ‘मीनू बेनीवाल’ ने मंगलवार को हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन हिम्मत सिंह से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। एचओए ने सुझाव दिया है कि जिन खिलाड़ियों ने पहले आवेदन किया था और भर्ती में देरी के कारण वे अब ऊपरी आयु सीमा पार कर रहे हैं, उन्हें विशेष छूट दी जाए। इसका मकसद वास्तविक खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी के अवसर से वंचित होने से बचाना है।

Advertisement

संघ ने कहा कि ईएसपी कोटा के अंतर्गत सभी विभागों में लंबित पदों को एकत्रित कर तुरंत विज्ञापित किया जाए और भरा जाए। यह भी कहा है कि विशेष ध्यान पुलिस सब-इंस्पेक्टर, शारीरिक शिक्षा शिक्षक और कोचिंग पदों जैसी लंबित रिक्तियों पर दिया जाना चाहिए। तीसरी सिफारिश पैरा-खिलाड़ियों को समान अवसर देने की है। एचओए ने अनुशंसा की है कि ईएसपी कोटा में पैरा खिलाड़ियों के लिए निश्चित हिस्सेदारी आरक्षित की जाए। इससे उन्हें भी सरकारी सेवाओं में समान प्रतिनिधित्व और अवसर प्राप्त होंगे।

इस मौके पर एचओए अध्यक्ष मीनू बेनीवाल ने कहा कि हमारा मकसद केवल भर्तियों में देरी पर ध्यान दिलाना नहीं, बल्कि खिलाड़ियों के हक और भविष्य को सुनिश्चित करना है। मुख्यधारा और पैरा दोनों खिलाड़ियों के साथ न्याय हो, यह हमारी प्राथमिकता है। ओलंपिक संघ ने हाल ही में खेल कोटा भर्तियों में हुई त्वरित और प्रभावी कार्रवाई के लिए एचएसएससी का आभार व्यक्त किया।

संघ का सहयोग जारी रहेगा

एचओए की ओर से इस दौरान कहा गया कि संघ की ओर से पूरा सहयोग दिया जाएगा। इस मौके पर नीरज तंवर, अनिल खत्री, रोहित पुंधीर, राकेश सिंह, सुनील रांगा, कपिल अत्रेजा, अमर सिंह, भूपेंद्र चौहान और आयोग सचिव चिन्मय गर्ग शामिल थे। संघ ने आश्वासन दिया कि वह एचएसएससी के साथ खिलाड़ियों के कल्याण और हरियाणा में खेल-मैत्रीपूर्ण वातावरण विकसित करने में लगातार सहयोग करता रहेगा।

Advertisement
Tags :
CM Nayab Singh SainiDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHaryana Governmentharyana newsHindi Newslatest newsNayab Governmentदैनिक ट्रिब्यून न्यूजनायब सरकारसीएम नायब सिंह सैनीहरियाणाहरियाणा खबरहरियाणा सरकारहिंदी समाचार
Show comments