मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Haryana News : युवकों ने भाई बनकर गरीब बिटिया का भरा भात

सामाजिक संस्था खुशी नई उम्मीद से जुड़े युवकों ने कायम की मिसाल
फतेहाबाद के भट्टूकलां में रविवार को शादी में भात भरते ‘खुशी नई उम्मीद’ संस्था के सदस्य। -हप्र
Advertisement

फतेहाबाद, 24 नवंबर (हप्र)

भट्टूकलां की सामाजिक संस्था ‘खुशी नई उम्मीद’ से जुड़े युवकों ने एक नई मिसाल पेश की है। संस्था के सदस्यों ने भाई के रूप में भाती बनकर महिला के घर पहुंच कर बिटिया की शादी के लिए भात भरकर आए। एक साथ भात लेकर पहुंचे इतने भाइयों को देखकर पूरा परिवार खुशी से फूलां नहीं समा रहा था और लोगों ने भी संस्था के सदस्यों द्वारा किए गए इस कार्य की जमकर सराहना की।

Advertisement

मिली जानकारी के अनुसार भट्टू गांव में एक बिटिया की शादी थी। बिटिया के पिता बीमार है, वहीं उसकी माता ही मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण करती है। बेटी की शादी को लेकर परिवार कई दिनों से तैयारियों में लगा था। ‘खुशी नई उम्मीद’ संस्था से गोपाल बंसल ने बताया कि जैसे ही संस्था सदस्यों को बिटिया की शादी के बारे में जानकारी मिली तो सदस्यों ने मिलकर उसकी शादी में भात भरने का फैसला किया।

बिटिया की शादी में संस्था ने समाजसेवियों के साथ मिलकर बहन को चुन्दड़ी उड़ाकर भात का सामान भी दिया। संस्था सदस्यों ने सूट, रजाई, कंबल, पांजेब, चुटकी, चांदी की बाली, फ्रूट टोकरी, मिठाई के डिब्बे के अलावा थाली में 15 हजार रुपये भेंट किए तथा आशीर्वाद दिया।

इस सामाजिक कार्य में मोहर सिंह कसवां, नरेंद्र लूणा, सुशील बंसल शीलू, विजय गर्ग मेहुवाला, संदीप सुडा, नागेंद्र सरोहा, अतुल, आशु गोयल, सुभाष बाकोलिया, कैलाश सोनी, मोनू, उदित गर्ग, नत्थू बाल्मीकि सहित सदस्यों ने अपना सहयोग किया।

Advertisement
Show comments