ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Haryana News : जींद की यशोदा आर्या नेशनल टूर्नामेंट के लिए सिलेक्ट, सिविल सर्विसेज में हरियाणा में पहला स्थान

कैमिस्ट्री की टीचर, 8 साल की उम्र से कर रही योगा
योग मुद्रा में जींद की यशोदा
Advertisement

जसमेर मलिक/जींद, 22 फरवरी (हमारे प्रतिनिधि)

Haryana News : रोहतक में आयोजित ऑल इंडिया सिविल सर्विसेज टूर्नामेंट की ट्रायल में जींद की यशोदा आर्या ने ट्रेडिशनल योगा और रिदमिक पेयर में पहला स्थान प्राप्त किया है। टूर्नामेंट में हरियाणा से 150 प्रतिभागी भाग ले रहे थे। कैमिस्ट्री की टीचर यशोदा आर्या अब नेशनल टूर्नामेंट के लिए सिलेक्ट हो गई हैं। वह 8 साल की उम्र से ही यशोदा योग का अभ्यास कर रही हैं।

Advertisement

रोहतक के छोटूराम स्टेडियम में देर शाम तक एक दिवसीय ऑल इंडिया सिविल सर्विसेज ट्रायल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इसमें अलग-अलग इवेंट थे। ट्रेडिशनल योगा में 40 से 50 आयु वर्ग में यशोदा आर्या पहले स्थान पर रही। इसके बाद रिदमिक पेयर इवेंट हुआ, जिसमें यशोदा के साथ पेयरिंग में गुरुग्राम से निधि थी। पेयरिंग में भी दोनों पहले स्थान पर रही।

अब दोनों ही इवेंट में यशोदा नेशनल के लिए सिलेक्ट हो गई हैं। अब 5 से 8 मार्च तक चंडीगढ़ में नेशनल टूर्नामेंट होगी। ट्रायल में पहले स्थान पर रहने वालों को ही नेशनल के लिए क्वालीफाई किया जाता है। यशोदा आर्या जींद के राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल में कैमिस्ट्री की अध्यापिका हैं।

आठ साल की उम्र से ही यशोदा योग का अभ्यास कर रही हैं और अब तक नेशनल में 10 गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं। पिछले साल हुए खेलों में भी रिदमिक पेयर और आर्टिस्टिक सोलो में यशोदा ने सिल्वर और ब्राँज मेडल जीते थे। यशोदा आर्या ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी में भी पांच गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं।

इसके अलावा नेशनल लेवल की फेडरेशन प्रतियोगिताओं में भी यशोदा के पांच मेडल हैं। यशोदा वर्तमान में जींद के अर्बन एस्टेट स्थित डिवाइन योगा पर प्रेक्टिस करती हैं और बच्चों को योग सिखाती हैं।

Advertisement
Tags :
Arya National TournamentCivil ServicesDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi NewsJINDlatest newsYashodhaYogaदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार