Haryana News: हांसी में नहर किनारे मिला महिला का शव, पास पड़ी थी शराब की बोतल
Haryana News: हांसी में बुधवार सुबह उमरा रोड पर नहर किनारे एक महिला का शव पड़ा मिला। महिला रात से लापता थी और परिजन व पुलिस उसको तलाश रहे थे। महिला के शव के पास मोबाइल फोन और शराब की बोतल मिली है। परिजनों के अनुसार महिला नशा करने की आदी थी। राहगीरों ने डायल-112 पर शव की सूचना दी। इसके बाद शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और फोरेंसिक टीम को बुलाकर जांच शुरू की।
पुलिस जांच में मृतका की पहचान ममता पत्नी अशोक कुमार के रूप में हुई है। वह मूल रूप से मथुरा की रहने वाली थीं और कुछ समय से हांसी के प्रेम नगर में किराए पर रह रही थीं। ममता का पति अशोक जींद रोड स्थित एक साबुन फैक्ट्री में कार्यरत है और अक्सर काम के सिलसिले में घर से बाहर रहता था।
नशे की लत और लापता होने की कहानी
ममता की बेटी ने बताया कि उसकी मां लंबे समय से नशे की आदी थीं और अक्सर सुबह घर से निकलकर देर रात तक भटकती रहती थीं। शनिवार सुबह भी वह घर से निकलीं, लेकिन देर शाम तक वापस नहीं लौटीं। बेटियों ने जब उन्हें फोन किया तो ममता बार-बार अलग-अलग लोकेशन बताती रहीं।
उसी स्थान से मिला शव, जहां रात को बताई लोकेशन
चौंकाने वाली बात यह रही कि जिस स्थान पर बाद में शव मिला, वही लोकेशन ममता ने रात में अपनी बेटियों को बताई थी। बेटियां उस जगह तक गईं भी थीं, लेकिन अंधेरे और फोन के वाइब्रेशन मोड पर होने के कारण वे अपनी मां को खोज नहीं पाईं और लौट आईं।
सुबह करीब 8 बजे नहर किनारे शव मिलने की सूचना पर पुलिस पहुंची। जांच में शव के पास से एक मोबाइल फोन और आंशिक रूप से शराब की बोतल मिली। मृतका के मुंह से झाग निकल रहा था, जिससे प्रथम दृष्टया यह आशंका जताई जा रही है कि महिला ने किसी जहरीले पदार्थ का सेवन किया हो। हालांकि, मौत के वास्तविक कारण की पुष्टि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही होगी।
फोरेंसिक जांच में नहीं मिले चोट के निशान
शहर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सदानंद ने बताया कि मौके पर फोरेंसिक टीम को बुलाकर जांच करवाई गई है। शव पर किसी भी प्रकार के चोट या संघर्ष के निशान नहीं मिले हैं।
चार बच्चों की मां थी ममता, जांच जारी
ममता चार बच्चों की मां थीं। पुलिस ने शव को हांसी के सामान्य अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया है। मामले की जांच जारी है और पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि मौत आत्महत्या थी या किसी अन्य कारण से हुई।
