Haryana News: हांसी में महिला की पत्थर से सिर कुचलकर हत्या, छत पर पड़ा मिला शव
Haryana News: हांसी में शनिवार सुबह एक महिला की पत्थर से सिर कुचलकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। महिला का शव खून से लथपथ अवस्था में घर की छत पर पड़ा मिला है। मामले के बारे में पता लगने पर मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले में मृतका के परिजनों से पूछताछ की जा रही है।
मृतका की पहचान 40 साल की कविता के तौर पर हुई है। पुलिस जांच में सामने आया है कि कविता का पिछले कुछ दिनों से पति से झगड़ा चल रहा था, जिसकी वजह से कविता अपनी मां के पास हांसी की भाटिया कॉलोनी रह रही थी।ॉ
मां ने देखा शव
पुलिस पूछताछ में मृतका की मां संतोष ने बताया कि कविता बीते दिन शुक्रवार की रात उसके पास सो रही थी, लेकिन रात को कविता कब छत पर जाकर सो गई, इस बारे में संतोष को नहीं पता था। संतोष का कहना कि सुबह जब वह उठी तो उन्होंने पाया कि कविता बिस्तर पर नहीं है। जिसके बाद संतोष कविता को देखने छत पर चली गई, जहां उसका शव खून से लथपथ हालत में पड़ा था। बताया जा रहा है कि मृतका के दोनों बच्चे अपने पिता के साथ भिवानी के नीमड़ी वाली में ही रहते हैं।
पुलिस परिजनों से करेगी पूछताछ
डीएसपी विनोद शंकर के मुताबिक उन्हें आज सुबह करीब 7 बजे मामले के बारे में पता लगा। जिसके बाद डीएसपी विनोद शंकर समेत हांसी थाना के प्रभारी सदानंद पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस का कहना है कि इस मामले में परिजन के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। (रिपोर्टः पंकज नागपाल)