ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Haryana News: पत्नी का आरोप पति ने किया गंडासे से हमला, जेवर वह नकदी छीनी

जसमेर मलिक/हप्र, जींद, 19 अप्रैल जींद में पति-पत्नी के बीच चल रहे विवाद को लेकर एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी पर तेज हथियार से हमला कर उसे घायल कर दिया और उससे रुपए तथा सोने की बाली छीनकर भाग गया।...
Advertisement

जसमेर मलिक/हप्र, जींद, 19 अप्रैल

जींद में पति-पत्नी के बीच चल रहे विवाद को लेकर एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी पर तेज हथियार से हमला कर उसे घायल कर दिया और उससे रुपए तथा सोने की बाली छीनकर भाग गया। शहर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Advertisement

पुलिस को दी शिकायत में जींद के जोगेंद्र नगर में रहने वाली पूनम ने बताया कि उसका अपने पति संदीप के साथ पिछले तीन साल से विवाद चल रहा है। तलाक का केस कोर्ट में विचाराधीन है। उसका पति संदीप हाथ में हथियार (गंडास) लेकर घर में घुसा और आते ही कहा कि उसके खिलाफ कोर्ट में गवाही दी है, इसलिए जान से मार दूंगा, ये बोलते हुए संदीप ने उस पर हमला कर दिया। इसमें उसने बचने की कोशिश की, लेकिन हाथ पर गंडास जा लगा। जाते समय संदीप ने उसकी कानों की सोने की बाली और 20 हजार रुपए जबरदस्ती छीन लिए और उसे जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से फरार हो गया। उसने डायल 112 को सूचना दी। पुलिस ने मौका मुआयना किया। पीड़िता ने बताया कि उसे अपने पति से जान का खतरा है। शहर थाना ने।घायल पत्नी की शिकायत पर उसके पति संदीप के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Advertisement