Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Haryana News: "हर घर दस्तक देंगे", फूहड़ता के खिलाफ हरियाणा के सरपंचों की बड़ी मुहिम

जसमेर मलिक/हप्र, जींद, 12 जून Haryana News: सोशल मीडिया के जरिए परोसी जा रही हर तरह की फूहड़ता के खिलाफ प्रदेश के सरपंचों ने मोर्चा खोला है। इसके तहत 23 जून को जींद के उचाना में सरपंच एसोसिएशन हरियाणा राज्य...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
हैबतपुर गांव में पत्रकारों से बात करते सरपंच एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष रणबीर समायन। हप्र
Advertisement

जसमेर मलिक/हप्र, जींद, 12 जून

Haryana News: सोशल मीडिया के जरिए परोसी जा रही हर तरह की फूहड़ता के खिलाफ प्रदेश के सरपंचों ने मोर्चा खोला है। इसके तहत 23 जून को जींद के उचाना में सरपंच एसोसिएशन हरियाणा राज्य स्तरीय महापंचायत करेगी।

Advertisement

बृहस्पतिवार को जींद के हैबतपुर गांव के ग्रामीण सचिवालय में जिले के सरपंचों की बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में सरपंच एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष रणबीर समायन ने बताया कि आज समाज में फूहड़ता का बोलबाला होता जा रहा है। यह फूहड़ता सोशल मीडिया पर गानों से लेकर वीडियो और दूसरे तमाम माध्यमों से पड़ोसी जा रही है। युवा पीढ़ी इससे बर्बादी की तरफ जा रही है।

उन्होंने कहा कि आज परिवार एक-एक संतान पर आ गए हैं, और किसी परिवार की इकलौती संतान ही अगर इस फूहड़ता से खराब और बर्बाद हो जाती है, तो पूरा परिवार बर्बाद हो जाता है। यह बहुत बड़ी चिंता का विषय है। इसे देखते हुए ही हरियाणा सरपंच एसोसिएशन ने फैसला लिया है कि वह समाज से हर तरह की फूहड़ता को जड़ से समाप्त करेगी। इसके लिए हर घर तक जाकर लोगों को जागरूक किया जाएगा कि वह अपने बच्चों और परिवार को फूहड़ता से बचाए।

उन्होंने कहा कि  23 जून को जींद के उचाना में राज्य स्तरीय महापंचायत इस मुद्दे पर होगी। महापंचायत में पूरे प्रदेश के सरपंचों के साथ-साथ खापों के प्रतिनिधि और समाज को दिशा देने वाले दूसरे लोग शामिल होंगे। यह सभी लोग सांस्कृतिक फूहड़ता के खिलाफ बड़ा फैसला लेंगे। उसके बाद हर घर में फूहड़ता के खिलाफ दस्तक दी जाएगी।

रणबीर समायन ने कहा कि यह कार्यक्रम पूरी तरह से गैर राजनीतिक होगा। सरपंच एसोसिएशन का मकसद अपनी सामाजिक जिम्मेदारी निभाना है। इसमें एसोसिएशन को सफलता मिलेगी, इस बात की उन्हें पूरी उम्मीद है। इस मौके पर हैबतपुर गांव के सरपंच ऋषिपाल, जींद नगर परिषद के पूर्व चेयरमैन पवन दूहन, सुनील झांझ, रामप्रसाद अशरफगढ़, अनिल बरसोला, सुखबीर सरपंच बीबीपुर, कुलदीप मलिक पिंडारा, अजीत बड़ोदी, रधाना के सरपंच रामकुमार समेत दूसरे लोग मौजूद रहे।

Advertisement
×