Haryana News: सिरसा में जल संकट, कुमारी सैलजा ने नहरों की साफ-सफाई के लिए केंद्रीय मंत्री को लिखा पत्र
सिरसा, 11 मार्च (हप्र)
Haryana News: पूर्व केंद्रीय मंत्री व सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सी.आर. पाटिल को पत्र लिखकर भाखड़ा नहर की साफ-सफाई करवा कर पर्याप्त जलापूर्ति करवाने की मांग की है।
उन्होंने केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सी. आर. पाटिल को लिखे पत्र के माध्यम से बताया है कि भाखड़ा नहर जो पंजाब व हरियाणा से गुजरती है उसकी सफाई लंबे अरसे से नहीं हुई है जिस कारण भाखड़ा नहर में पर्याप्त पानी की आपूर्ति नहीं हो पा रही है। इस नहर से सिरसा संसदीय क्षेत्र में भी शाखाएं निकलती है। जिनमें पानी की कमी रहती है।
उन्होंने पत्र में लिखा है कि मेरे संसदीय क्षेत्र सिरसा (हरियाणा) के भाखड़ा नहर से निकलने वाली शाखाओं की साफ-सफाई एवं जल आपूर्ति की समस्या बड़ी समस्या बन गई है। उन्होंने लिखा है कि मेरे संसदीय क्षेत्र सिरसा (हरियाणा) में मुख्य भाखड़ा नहर से निकलने वाली शाखाओं के माध्यम से सिरसा एवं फतेहाबाद जिलों को पेयजल व सिंचाई जल उपलब्ध कराया जाता है। इन नहरों का प्रबंधन भाखड़ा-ब्यास प्रबंधन बोर्ड द्वारा किया जाता है। वर्तमान में, फतेहाबाद जिले के टोहाना में मुख्य भाखड़ा नहर से दो शाखाएं निकलती हैं। जो सिरसा एवं फतेहाबाद जिलों को जलापूर्ति करती है, और दूसरी जो हिसार जिले को जल प्रदान करती है। किंतु हाल ही में सिरसा और फतेहाबाद को अपेक्षित मात्रा में जल प्राप्त नहीं हो रहा है, जिससे पेयजल व सिंचाई के लिए जल संकट उत्पन्न हो गया है।
आगामी ग्रीष्म ऋतु में यह समस्या और विकट हो सकती है। इसके अतिरिक्त भाखड़ा नहर व इसमें से निकलने वाली नहरों की कई वर्षों से समुचित सफाई नहीं हुई है, जिससे इनकी जल वहन क्षमता प्रभावित हुई है। यदि इनकी सफाई करवाई जाए, तो जल प्रवाह में सुधार होगा और सिरसा-फतेहाबाद जिलों को उनकी आवश्यकता के अनुरूप जल उपलब्ध हो सकेगा।
उन्होंने पत्र में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सी.आर. पाटिल से आग्रह किया है कि मेरा आपसे आग्रह है कि भाखड़ा नहर व सिरसा-फतेहाबाद शाखा नहरों की तत्काल सफाई करवाई जाए और जल आपूर्ति को संतुलित बनाए रखने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करें ताकि आने वाले ग्रीष्म काल में लोगों को पानी की किल्लत का सामना न करना पड़े।