ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Haryana News : सिंगर मासूम शर्मा के लिए उठी आवाज, समर्थन में आए दो मंत्री, जानिए क्या है पूरा मामला

Haryana News : सिंगर मासूम शर्मा के लिए उठी आवाज, समर्थन में आए दो मंत्री, जानिए क्या है पूरा मामला
शुक्रवार को विधानसभा में सिंगरों के गानों पर लगाए बैन का मुद्दा उठाते बादली विधायक कुलदीप वत्स
Advertisement

चंडीगढ़, 28 मार्च (ट्रिब्यून न्यूज सर्विस)

Haryana News : हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र के आखिरी दिन शुक्रवार को हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा का मुद्दा भी गरमाया। बादली से कांग्रेस विधायक कुलदीप वत्स ने मासूम शर्मा के गानों पर लगाए जा रहे बैन पर बोलते हुए कहा कि मासूम शर्मा, अंकित बालियान और नरेंद्र भगाना के गाने के बैन किए जा रहे हैं। ये कलाकारों के साथ ज्यादती है।

Advertisement

उन्होंने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से ही सीधे सवाल पूछते हुए कहा कि यह बताएं कि ऐसा क्यों हो रहा है। अहम बता यह है कि नायब सरकार के दो मंत्री – डॉ. अरविंद शर्मा और कृष्ण कुमार बेदी भी सिंगरों का समर्थन करते नजर आए।

डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि इन सिंगरों ने हरियाणा की शान में काफी काम किया है। सरकार इस मामले में गंभीर है। उन्होंने बताया कि इस संदर्भ में उनकी मुख्यमंत्री से भी बात हुई है।

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि सरकार कलाकारों के मान सम्मान में कोई कमी आने नहीं देगी। वहीं कृष्ण बेदी ने कहा - मैं अरविंद शर्मा के तर्क से सहमत हूं। मैं हरियाणा के इन सिंगरों का समर्थन करता हूं। पहले हम शादी बारात में पंजाबी गाने चलाते थे, आज हमें इनके माध्यम से हरियाणा के गानों को बजाने का मौका मिला है। मैं सीएम साहब से अनुरोध करना चाहता हूं कि इस मामले में जरूर कोई फैसला करें।

Advertisement
Tags :
CM Nayab Singh SainiDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHaryana Governmentharyana newsHaryana Vidhan Sabha Budget SessionHaryanvi SingerHindi Newslatest newsMasoom SharmaMLA Kuldeep VatsNayab Governmentदैनिक ट्रिब्यून न्यूजनायब सरकारसीएम नायब सिंह सैनीहरियाणाहरियाणा खबरहरियाणा सरकारहिंदी समाचार