Haryana News : विपुल गोयल बोले - हरियाणा सरकार ने गोवंश संरक्षण को दी नई प्राथमिकता
Haryana News : हरियाणा के शहर व स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि गोवंश के संरक्षण के लिए प्रदेश सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की पहल के तहत राज्य की सभी पंजीकृत गौशालाओं को पशु चारे के लिए अनुदान देने का कार्य जारी है। इसी कड़ी में मंत्री गोयल ने बृहस्पतिवार को चंडीगढ़ में में रोहतक की 6 गौशालाओं को 1 करोड़ 45 लाख 72 हजार 800 रुपये के चेक वितरित किए।
कैबिनेट मंत्री ने बताया कि सरकार बेसहारा और पीड़ित पशुओं को गौशालाओं तक पहुंचाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। सामाजिक और धार्मिक संस्थाएं भी इस कार्य में सहयोग कर रही हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा गौ सेवा आयोग के बजट में अभूतपूर्व वृद्धि की गई है और कई गौशालाएं अब बेहतर ढंग से कार्य कर रही हैं। सरकार की कोशिश है कि मानसून या अन्य परिस्थितियों में भी गौवंश को चारे की कोई कमी न हो।
इस दौरान गोयल ने रोहतक की श्रीगौशाला खिड़वाली, हरियाणा पिंजरो गौशाला गोरखनाथ तीर्थ, लावारिस पीड़ित पशु सेवा संघ, जन सेवा संस्थान, वैश्य व्यायामशाला एवं गौशाला और बाबा मस्तनाथ पीड़ित बीमार लावारिस गौशाला बोहर को चेक वितरित किए। मंत्री गोयल ने सिरसा के उपायुक्त से फोन पर बातचीत कर घग्घर नदी में पानी की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिए कि एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के साथ जिला प्रशासन तालमेल बनाए रखे।