ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Haryana News : विनेश फोगाट ने 4 करोड़ कैश और प्लॉट दोनों मांगे

हरियाणा सरकार ने कैश, प्लॉट और नौकरी में से एक चुनने का दिया था विकल्प
पोस्टर। -हप्र
Advertisement

चंडीगढ़, 10 अप्रैल (ट्रिन्यू)

हरियाणा सरकार ने पहलवान से विधायक बनी विनेश फोगाट को 4 करोड़ रुपये नगद या एक प्लॉट या फिर ग्रुप-ए की नौकरी में से किसी एक का चयन करने का प्रस्ताव दिया था, लेकिन विनेश ने खेल विभाग को पत्र लिखकर नगद राशि और प्लॉट दोनों की मांग की है। विनेश के इस जवाब के बाद खेल विभाग के अधिकारी असमंजस में हैं।

Advertisement

25 मार्च को हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने घोषणा की थी कि कैबिनेट ने विनेश से उनके लिए उपलब्ध लाभों में से किसी एक का चयन करने को कहा है। कांग्रेस विधायक विनेश को विशेष मामला मानते हुए यह विकल्प दिया गया था, क्योंकि उन्हें पेरिस ओलंपिक के फाइनल मुकाबले से अधिक वजन होने के कारण अयोग्य घोषित कर दिया गया था।

कैबिनेट निर्णय के बाद, खेल विभाग ने विनेश से पत्र लिखकर पूछा था कि वह नगद पुरस्कार, प्लॉट या फिर ग्रुप-ए में आउटस्टैंडिंग स्पोर्ट्स पर्सन (ओएसपी) नौकरी में से क्या चुनेंगी। विनेश ने 4 करोड़ रुपये नगद पुरस्कार स्वीकार किया, जैसा कि ओलंपिक सिल्वर मेडलिस्टों को नीति के तहत दिया जाता है। साथ ही, उन्होंने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) द्वारा ओलंपिक सिल्वर मेडलिस्टों को दिया जाने वाला प्लॉट भी मांगा। खेल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि वह नगद पुरस्कार और प्लॉट में से किसी एक का चयन करने वाली थीं, क्योंकि उनका मामला विशेष था, लेकिन उन्होंने दोनों की मांग की। अधिकारी ने यह भी कहा कि एक विधायक होने के नाते वह ग्रुप-ए नौकरी का विकल्प नहीं चुनेंगी।

Advertisement
Tags :
Dainik Hindi NewsDainik samacharDainik Tribune Hindi NewsVinesh Phogatओलंपिकखेल पुरस्कारखेल विभागनौकरीपेरिस ओलंपिकप्लॉटविधायकविनेश फोगाटहरियाणा

Related News