मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Haryana News : नारायणा फाटक पर 6 करोड़ की लागत से अंडरपास निर्माण शुरू, आधा दर्जन कालोनी व एक दर्जन गांव का आवागमन प्रभावित

वैकल्पिक व्यवस्था के बिना अंडरपास का निर्माण शुरू करने पर ग्रामीणो मे रोष
चंडीगढ़ में बृहस्पतिवार को मौली जागरां के नजदीक अंडरपास खुलने के बाद निकलते वाहन। -ट्रिन्यू
Advertisement

विनोद लाहोट/समालखा,10 मई (निस)

नारायणा रोड पर रेलवे फाटक नं 43 पर अंडरपास बनाने का काम शुरू होने के साथ ही लाइन पार की आधा दर्जन कालोनी वासियो के अलावा करीब एक दर्जन गांव के ग्रामीण का आवागमन शहर से कट गया है। बिना कोई वैकल्पिक व्यवस्था के अंडरपास का निर्माण शुरू करने पर रेलवे विभाग के खिलाफ कालोनी वासियो व ग्रामीणो मे रोष पनप रहा है। ग्रामीण इस संदर्भ मे जल्दी ही जिला उपायुक्त से मिलकर मनाना फाटक पर निर्माणाधीन अंडरपास व फ्लाईओवर का काम पूरा होने तक नारायणा अंडरपास को रोकने की गुहार लगाएंगे।

Advertisement

उल्लेखनीय है कि दिल्ली अंबाला रेलवे लाइन पर समालखा रेलवे-स्टेशन के निकट नारायणा रोड पर वाहनो के बढते दबाव व फाटक पर लगने वाले जाम को देखते हुए रेलवे विभाग द्वारा यहा लगभग 6 करोड रुपए की लागत से अंडरपास बनाने के लिए रेलवे विभाग ने एम एम शाॅल इंजीनियर एंड कांट्रैक्टर्स प्राइवेट लिमिटेड को अधिकृत किया है। शनिवार को रेलवे के एसएसई राजेंद्र अग्रवाल व कंपनी के इंजीनियर कुलदीप ने फाटक पर काम शुरू करा दिया। बता दे कि रेलवे विभाग द्वारा अंडरपास का निर्माण मार्च माह मे शुरू करना था लेकिन समालखा अनाज मंडी मे गेहूं की फसल के सीजन को देखते हुए विधायक मनमोहन भड़ाना के आदेश पर यह निर्माण दो माह देरी से शुरू किया गया।

रेलवे विभाग के सिनियर सेक्शन इंजीनियर राजेंद्र अग्रवाल व एंजेसी के डायरेक्टर ओवेश ने जानकारी देते हुए बताया कि करीब 200 मीटर लम्बे इस अंडरपास मे 24 मीटर के तीन बाक्स रेलवे ट्रेक के नीचे लगाए जाएगे। जबकि फाटक के दोनो ओर 80-80 मीटर लम्बा रैम्प होगा। उन्होने बताया कि अंडरपास के बीचो-बीच डिवाइडर बनाया जाएगा जिससे दोनो तरफ के वाहनो को निकलने मे परेशानी न हो।

उन्होने बताया कि अंडरपास निर्माण के लिए एक साल का समय सीमा निर्धारित की गई है लेकिन लोगो की असुविधा को देखते हुए इसे 6 माह मे पूरा करने का प्रयास किया जाएगा। उधर अंडरपास का निर्माण शुरू होते ही फाटक पर वाहनो का आवागमन बंद कर दिया गया है जिससे लाइन पार बसी राजीव कालोनी,राजस्थान कालोनी,भरत नगर,हनुमान कालोनी व शिव कालोनी के वासियो व गांव मनाना,खलीला,नारायणा,ढोडपुर के ग्रामीणो का आवागमन प्रभावित हो गया है।

ग्रामीण सुल्तान,राजेश, बिजेन्द्र छौक्कर,चांद मनाना,विनोद छौक्कर ढोडपुर आदि ने फाटक बंद करने पर रोष जताते हुए बताया कि उन्होने बताया कि मनाना फाटक नं 44 पर पिछले चार साल से अंडरपास व फ्लाईओवर का निर्माण चल रहा है जो अभी तक पूरा नही हुआ अब फाटक 43 भी बंद हो जाएगी। फाटक बंद होने से लोगो को भारी असुविधा होगी। स्कूली बसो के आवागमन न होने से बच्चो की पढ़ाई प्रभावित होगी। ग्रामीणो ने जिला प्रशासन से गुहार लगाई है कि जब तक मनाना फाटक शुरू नही होती नारायणा फाटक पर अंडरपास का निर्माण रोका जाए।

Advertisement
Tags :
CM Nayab Singh SainiDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHaryana Governmentharyana newsHindi Newslatest newsNayab Governmentदैनिक ट्रिब्यून न्यूजनायब सरकारसीएम नायब सिंह सैनीहरियाणाहरियाणा खबरहरियाणा सरकारहिंदी समाचार