ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Haryana News : जींद में निर्माणाधीन रेलवे अंडरपास बना बड़ा अभिशाप, जमीन खिसकने से मकानों में आई दरार, मवेशी घरों में कैद

जमा पूंजी से इन लोगों ने अपने और परिवार के लिए आशियाना बनाया था
Advertisement

जसमेर मलिक/हप्र

जींद, 27 फरवरी

Advertisement

शहर में भिवानी रोड पर निर्माणाधीन रेलवे अंडरपास भिवानी रोड के कई परिवारों के लिए बड़ा अभिशाप बन गया है। जीवन भर की जमा पूंजी से इन लोगों ने अपने और परिवार के लिए आशियाना बनाया था, वह खतरे में है। घरों में 5 दिन से मवेशी कैद हैं।

जींद विकास संगठन प्रधान और प्रमुख समाजसेवी डा. राजकुमार गोयल ने मांग की है कि प्रभावित परिवारों को उचित मुआवजा जल्द दिया जाए। घरों में 5 दिन से कैद मवेशियों को बाहर निकालने का इंतजाम किया जाए। भिवानी रोड पर हरियाणा रोड एंड ब्रिज डेवलपमेंट कॉरपोरेशन रेलवे अंडरपास का निर्माण करवा रहा है। यह अंडरपास भिवानी रोड के लोगों के लिए बहुत बड़ी आफत बना हुआ है। पहले तो अंडरपास का निर्माण शुरू होने के बाद काफी समय तक अधर में लटका रहा।

इससे यहां के लोगों को भारी परेशानी हुई। काफी समय बाद निर्माण शुरू हुआ तो 5 दिन पहले कई घरों के सामने से मिट्टी खिसक गई। मिट्टी खिसकने से आधा दर्जन से ज्यादा मकानों के आगे 30 से 40 फीट चौड़ी और बहुत गहरी खाई बैन गई, जिसे अब निर्माण एजेंसी पाटने में लगी है। मकानों के सामने से मिट्टी खिसकने से इन मकानों में अब गहरी दरारें आने लगी हैं।

प्रभावित परिवारों के लिए मांगी मदद

जींद विकास संगठन के प्रधान राजकुमार गोयल ने प्रशासन और सरकार से मांग की है कि भिवानी रोड पर जिन मकानों में रेलवे अंडरपास निर्माण के दौरान मिट्टी खिसकने से दरारें आई हैं, उन मकानों का सर्वे करवाकर प्रभावित लोगों को उचित मुआवजा दिलवाया जाए। एडीसी की अध्यक्षता में बनाई गई जांच कमेटी में भिवानी रोड के निवासियों को भी शामिल किया जाए।

राजकुमार गोयल ने कहा कि भिवानी रोड अंडरपास के नजदीक के कई घरों में मवेशी अभी भी घरों में कैद हैं। इन मवेशियों को जल्द से जल्द घरों से बाहर निकालने की व्यवस्था की जाए।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune newsharyana newsHindi Newsjind newsLand slipped in Jindlatest newsRailway underpass under constructionदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूज