Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Haryana News : रॉन्ग साइड आया ट्रक : नशेड़ी ड्राइवर ने 5 की जान ली

पानीपत में दिल्ली-चंडीगढ़ हाईवे पर हादसा
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
पानीपत सिविल अस्पताल में विलाप करते हुए मृतक के परिजन। - हप्र
Advertisement

बिजेंद्र सिंह/हप्र

पानीपत, 14 नवंबर

Advertisement

दिल्ली-चंडीगढ़ हाईवे पर बृहस्पतिवार को पानीपत शहर में एक ट्रक ने मौत का तांडव मचाया। ट्रक हाईवे स्थित पुल पर रॉन्ग साइड बेकाबू दौड़ता रहा और रास्ते में जो भी आया उसे कुचलता चला गया। ट्रक ड्राइवर नशे में था। ट्रक ने अलग-अलग स्थानों पर 6 लोगों को कुचल डाला। इनमें से 5 की मौत हो गई है, जबकि एक व्यक्ति की हालत गंभीर है। पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को काबू कर लिया है। हादसों के चलते जीटी रोड फ्लाईओवर पर दिल्ली लेन में जाम लग गया।

पुलिस के अनुसार, मरने वालों में शुभम निवासी विराट नगर पानीपत, सुरज व अनिकेत निवासी गांव पावटी समालखा, राजेंद्र निवासी किराडी दिल्ली शामिल हैं। एक मृतक की पहचान नहीं हो पाई। इसके साथ ही, हनुमान कालोनी, पानीपत निवासी बाइक सवार नरेंद्र घायल हो गया। उसने बाइक से कूदकर जान बचाई।

सुबह करीब 11 बजे राजस्थान नंबर का एक ट्रक गांव सिवाह के पास से दिल्ली लेन पर रॉन्ग साइड में घुसा। ट्रक ने पहले बाइक सवार युवक शुभम को कुचला। वह पानीपत से समालखा जा रहा था। इसके बाद ट्रक ने नांगलखेड़ी बीबीएमबी कट के पास बाइक सवार अनिकेत व सुरज को कुचला। अनिकेत व सुरज दोस्त थे। अनिकेत अस्पताल में अपने दादा की देखभाल के लिए रुका था और सुबह वापस लौट रहा था। ये दोनाें एक ही बाइक पर सवार थे। फिर ट्रक ने मलिक पेट्रोल पंप के पास पैदल चल रहे एक व्यक्ति का कुचल दिया। इसके बाद, गुरुद्वारा व होटल गोल्ड के सामने बाइक सवार युवक राजेंद्र को कुचल दिया। राजेंद्र दिल्ली लौट रहा था। फिर ट्रक ने एक बाइक को टक्कर मारी, लेकिन इसका चालक बच गया। इसके बाद, ट्रक ने तहसील कैंप कट के पास एक महेंद्रा एसयूवी को टक्कर मारी और रैलिंग के पास पड़े पत्थर से टकरा कर रुक गया। एसयूवी में सवार लोगों को भी चोटें आई हैं। ट्रक चालक ने भागने का प्रयास किया, लेकिन राहगीरों ने उसे काबू कर पुलिस को सौंप दिया। डीएसपी (ट्रैफिक) सुरेश सैनी व पुलिस टीम मौके पर पहुंचे और हाईवे पर जाम को खुलवाया।

तीन थानों में केस दर्ज

इस मामले में ट्रक चालक के खिलाफ सेक्टर 29 पुलिस थाना व चांदनी बाग थाना में मामला दर्ज किया गया है। ट्रक चालक की पहचान मोहम्मद साहिर निवासी बागोला फिरोजपुर झिरका के रूप में हुई है।

Advertisement
×