Haryana News : नांगल-चौधरी के गांवों की बुझेगी प्यास, 40 की बजाए 70 लीटर प्रति व्यक्ति प्रतिदिन होगी जलापूर्ति
चंडीगढ़, 4 मार्च (ट्रिब्यून न्यूज सर्विस)
Haryana News : दक्षिण हरियाणा के नांगल-चौधरी हलके के 122 गांवों में जलापूर्ति का विस्तार होगा। इन गांवों के लोगों को 40 बजाय रोजाना 70 लीटर प्रति व्यक्ति पानी उपलब्ध करवाया जाएगा।
इन गांवों में जलापूर्ति विस्तार के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार करने का जिम्मा दिल्ली की कंपनी रूद्राभिषेक इंटरप्राइजेज लिमिटेड को सौंपा गया है। डीपीआर मिलते ही पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट गांवों में जलापूर्ति विस्तार की परियोजनाओं पर काम शुरू कर देगा।
हरियाणा के पूर्व सिंचाई मंत्री डॉ़ अभय सिंह यादव के समय से ही जलापूर्ति विस्तार की मांग की जा रही थी। वे यह मुद्दा पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर तथा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के सामने भी उठा चुके थे। इसके बाद ही जलापूर्ति सुधार का फैसला हुआ है। नांगल-चौधरी हलके से इस बार कांग्रेस की मंजू चौधरी विधायक हैं। बड़ी बात यह है कि इन सभी 122 गांवों में नहर आधारित जलापूर्ति का प्रबंध सरकार करेगी।
रूद्राभिषेक कंपनी के सीएमडी प्रदीप मिश्रा का कहना है कि कंपनी विस्तृत परियोजना रिपोर्ट पर जल्द काम शुरू कर देगी। उन्होंने कहा कि यह रिपोर्ट जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग को दी जाएगी। उन्होंने कहा कि वाटर इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स पर कंपनी वर्षों से काम कर रही है। वहीं कंपनी के सरकारी परामर्श प्रमुख प्रभाकर कुमार ने कहा कि पहले मौजूदा जल संरचना का विस्तृत मूल्यांकन किया जाएगा। इसके बाद नये प्रणाली डिजाइन होगी।