Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Haryana News: युवक बाथरूम की दीवार में छेद कर छिपाता था नशीली गोलियां, पुलिस ने दबोचा

नरेंद्र जेठी/निस, नरवाना, 28 मार्च Haryana News: पुलिस ने प्रतिबंधित नशीली टेबलेट के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने घर के बाथरूम की दीवार में होल बनाकर गोलियां छिपा रखी थीं। पुलिस ने 4650 नशीली टेबलेट बरामद...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

नरेंद्र जेठी/निस, नरवाना, 28 मार्च

Haryana News: पुलिस ने प्रतिबंधित नशीली टेबलेट के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने घर के बाथरूम की दीवार में होल बनाकर गोलियां छिपा रखी थीं। पुलिस ने 4650 नशीली टेबलेट बरामद कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।

Advertisement

गढ़ी थाना पुलिस दातासिंहवाला के पास गश्त कर रही थी, तभी सूचना मिली कि हंसडहर निवासी अमनदीप उर्फ बिट्टू नशीली गोलियां बेचने का धंधा करता है। वह बाथरूम की दीवार में होल बनाकर गोलियां छिपाता और ग्राहकों को बेचता था। सूचना के आधार पर पुलिस ने रेडिंग टीम का गठन कर मौके पर दबिश दी।

चारपाई पर बैठा था आरोपी, दीवार से बरामद हुई गोलियां

पुलिस जब मौके पर पहुंची तो अमनदीप चारपाई पर बैठा था। जांच के दौरान बाथरूम की दीवार में बने होल से छह डिब्बे ट्रामाडोल हाइड्रोक्लोराइड और एल्प्राजोलम की गोलियां बरामद हुईं। ट्रामाडोल की 1200 और एल्प्राजोलम की 3450 गोलियां, कुल 4650 प्रतिबंधित टेबलेट बरामद की गईं।

एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज

ये दवाइयां प्रतिबंधित श्रेणी में आती हैं और डॉक्टर की पर्ची के बिना इनका सेवन गैरकानूनी है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Advertisement
×